IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है. जिसको लेकर दर्शक काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. इस बार का आईपीएल बाकी सारे सीज़न से थोड़ा हटकर होने वाला है. इसकी मुख्य वजह है 2 नई आईपीएल टीमें. जी हां! इस बार आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलने वाली हैं. जिसके चलते आईपीएल में 4 चाँद लगने वाले हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स इस साल आईपीएल की 2 नई टीमें है जिनके कप्तान क्रमश: हार्दिक पंड्या और केएल राहुल हैं.
लेकिन आज हम इन आर्टिकल में से बात करेंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स की. जिनकी टीम आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद काफी ज़्यादा मज़बूत लग रही है. हालांकि टीम में बड़े नाम होने की वजह से 3 ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिनको शायद आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पूरे सीज़न बेंच पर बैठना पड़ेगा.
1) मनन वोहरा
आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले मनन वोहरा आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. वोहरा ने अब तक आईपीएल में कुल 53 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 1054 रन बनाए हैं. साथ ही 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. मनन वोहरा एक सलामी बल्लेबाज़ हैं, जो पारी का आगाज़ आक्रामक अंदाज़ से करते हैं.
लेकिन इतने धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ को भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बेंच पर बैठना पड़ सकता है. क्योंकि इनकी जगह टीम में ऐसे ज़बरदस्त ओपननिंग बल्लेबाज़ मौजूद हैं कि इनका खेलना लगभग नामुमकिन है. क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल के टीम में होने की वजह से मनन वोहरा का खेलना आईपीएल 2022 में मुश्किल है. इस वजह से वो पूरा सीज़न बेंच पर बैठ कर गुज़ार सकते हैं.
2) शाहबाज़ नदीम
घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव रखने वाले शाहबाज़ नदीम आईपीएल का भी अच्छा अनुभव रखते हैं. उन्होंने 2011 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने अब तक आईपीएल में 72 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 48 विकेट लिए हैं.
लेकिन इस खिलाड़ी का पिछला कुछ समय आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा. नदीम आईपीएल में पिछले कुछ समय से इतने मुकाबले खेलते हुए नज़र नहीं आए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनके द्वारा विकेट ना चटकाना है. ऐसे में अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नदीम को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा है. लेकिन टीम में रवि बिश्नोई जैसे फिरकी गेंदबाज़ भी मौजूद हैं.
साथ ही रवि एलएसजी के रिटेन खिलाड़ी भी हैं. तो ज़ाहिर से बात है कि शाहबाज़ नदीम से उपर लखनऊ रवि बिश्नोई को जगह देगी. ऐसे में नदीम का आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पूरा सीज़न बेंच पर बैठके भी निकल सकता है.
3) काइल मायर्स
वेस्टइंडीज़ टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ काइल मायर्स आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलेंगे. लेकिन उनका प्लेइंग 11 में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा. जैसा कि सब जानते हैं कि आईपीएल में एक टीम मुकाबले के दौरान सिर्फ अपने 4 विदेशी खिलाड़ी ही उतार सकती है. जिसके चलते कुछ ओवरसीज़ खिलाड़ियों को अपना पूरा सीज़न बेंच पर ही बिताना पड़ता है. इस बार आईपीएल 2022 में काइल मायर्स भी इसी का शिकार होने वाले हैं इसकी संभावना जताई जा रही है.
लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और दुश्मंता चमीरा का खेलना लगभग तय है. ऐसे में काइल मायर्स की जगह किसी भी हालत में टीम में नहीं बनती है. अगर क्विंटन डी कॉक चोटिल भी होते हैं तो उनकी जगह टीम में इवन लेविस लुईस को दी जाएगी. क्योंकि लुईस को आईपीएल का अच्छा अनुभव है. ऐसे में काइल मायर्स को भी अपना पहला पूरा आईपीएल सीज़न (IPL 2022) बाहर बैठना पड़ सकता है.