IPL 2022: ललित यादव के RUN-OUT पर हो रहा बवाल, अंपायर से भिड़े पंत, जानिए क्या कहता है नियम?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
lalit yadav run out against gujarat titans

IPL 2022: आईपीएल का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स टॉस जीत तक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया. इस लक्ष्य का पिछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी और गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को 14 रन से जीत लिया. इस मैच के दौरान अजीबों गरीब रन आउट देकने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया.

पैर से गिरी बेल्स गिरने पर अंपायर ने दिया आउट

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मुकबाले में ललित यादव ने 22 गेंदों में 25 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण से रन आउट हो गये. इस सीजन में पहली बार इस तरह से कोई बल्लेबाज रन आउट हुआ है. 12वें ओवर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ललित यादव की जोड़ी मैदान पर थी. इस दौरान ललित यादव (Lalit yadav) रन आउट हो गये.

विजय शंकर के ओवर की चौथी बॉल पर दोनों ही बल्लेबाज़ों रन लेने दौड़ पड़े, रनिंग में तालमेल खराब होने की वजह से  नॉन स्ट्राइकर एंड पर ललित यादव को अपना विकेट गंवाना पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ विजय शंकर के पैर से विकेटों के ऊपर लगी बेल्स में से एक गिर चुकी थी, दूसरी बेल्स को शंकर ने रन आउट करते हुए गिराया.

अंपायर्स से भिड़ गए पंत

अंपायर्स ने पंत को समझाया विवाद बढ़ता देख अंपायर्स ने पंत को समझाया कि जब शंकर का पैर विकेट पर लगा तो एक ही गिल्ली गिरी थी और दूसरी गिल्ली विकेटों पर ही थी। ऐसे में स्टंप को उखाड़ने की कोई जरूरत नहीं है और ये आउट माना जाएगा। ललित यादव 22 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे थे।

क्या कहते हैं नियम? नियम के अनुसार, अगर रन आउट करते वक्त विकेट पर एक भी गिल्ली ना हो तो बॉल को टच करा के स्टंप्स को उखाड़ना पड़ता है। वहीं, अगर अगर दोनों गिल्ली में से एक गिल्ली स्टंप्स पर हो तो आप आराम से रन आउट कर सकते हैं।

IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने मुकाबले में मारी बाजी

GT vs DC Gujarat Titans won

आईपीएल 2022 (IPL) के 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 14 रनों से हरा दिया. गुजरात की इस सीजन ये लगातार दूसरी जीत है. गुजरात टाइटंस की जीत में उसके तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. सबसे पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. गिल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 43 रन जोड़े. लॉकी फर्ग्यूसन से सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये.

rishabh pant IPL 2022 Lalit Yadav DC vs GT 2022 dc vs gt