IPL 2022: नियम के खिलाफ जाकर अंपायर ने Virat Kohli को दिया OUT, तो अब RCB ने पोस्ट कर सिखाया सबक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli LBW out 2022

IPL 2022 के 18वें मुकाबले में मुंबई के खिलाफ थर्ड अंपायर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को LBW आउट दे दिया गया था. जिसके बाद इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ लिया. जी हां, यह विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं अब इस मुद्दे पर आरसीबी ने एक नियम का हवाला देते हुए बताया कि विराट कोहली OUT  थे या नहीं!

Virat Kohli के आउट पर RCB ने ट्वीट कर दी सफाई

Virat Kohli abused after LBW

मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे. विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ब्रेविस ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विराट को LBW कर दिया. अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए कोहली ने रीव्यू लिया. कोहली जानते थे कि गेंद बल्ले से लगती हुई पैड से टकराई है.

मगर, कोहली (Virat Kohli) का रीव्यू उनके पक्ष में नहीं रहा और थर्ड अंपायर ने रीप्ले में चेक किया तो उन्होंने पाया कि गेंद, बल्ले और पैड पर एक साथ लगी है. जिस वजह से उन्होंने विराट कोहली को LBW आउट करार दिया. अंपायर के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबी बहस छिड़ गई. जिस पर आरसीबी को सफाई देने आना पड़ा. आरसीबी ने क्रिकेट का नियम 36.2.2 का हवाला देते हुए बाया कि,

"हम LBW के फैसलों के लिए क्रिकेट के एमसीसी कानूनों के माध्यम से पढ़ रहे थे, और यहां हमने पाया. दुर्भाग्यपूर्ण है कि विराट कोहली को शानदार पारी के बाद निराश होकर वापस लौटना पड़ा"

क्या कहता है LBW का नियम?

Virat Kohli reaction after lbw of dewald brevis ball

आरसीबी की टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने पर जिस नियम का हवाला दिया है. क्या उस नियम के अनुसा विराट कोहली को LBW आउट करार दिया जाएगा. क्रिकेट का नियम 36.2.2 कहता है कि अगर गेंद स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे शख्स के बल्ले और शरीर से एक ही समय पर लगती है, तो फिर इसे बैट फर्स्ट माना जाएगा.

यानी एमसीसी के नियम के अनुसार विराट कोहली को आउट नहीं माना जाना चाहिए था. लेकिन फिर भी अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया. इसलिए उन्हें आउट होने के बाद नाराज देखा गया.

Virat Kohli IPL 2022 RCB vs MI 2022