IPL 2022: KKR की प्लेइंग-XI में इन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना है मुश्किल, पूरे सीजन बेंच पर पड़ सकता है बैठना

author-image
Rahil Sayed
New Update
Kolkat Knight Riders-IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल 2022  का आगाज़ होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. आईपीएल इस साल 26 मार्च से खेला जाएगा. जिसका पहला मैच पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमें आईपीएल में अपने पहले मैच को लेकर ज़बरदस्त तैयारी करती हुई दिखाई दे रही हैं. फ्रेंचाइजियां मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं.

वहीं अगर बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की तो, इस बार ऑक्शन के बाद केकेआर का स्क्वाड काफी मज़बूत लग रहा है. टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन टीम में कुछ ऐसे भी ज़बरदस्त भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें शायद ही इस बार प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिनको केकेआर इस सीज़न (IPL 2022) शायद ही खिलाएगी.

1) अनुकूल रॉय

Anukul Roy

भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के शानदार ऑलराउंडर अनुकूल रॉय को आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये की रकम में खरीदा था. इससे पहले अनुकूल लगातार 4 सीज़न आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आए थे.

हालांकि इस दौरान उनको खेलने का मौका समझो ना के बराबर ही मिला हो. मुंबई इंडियंस के लिए साल 2019 में अनुकूल रॉय ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था. एक सिर्फ वही मैच है जो अनुकूल रॉय ने आज तक अपने आईपीएल करियर में खेला है. ऐसे में अब लग रहा है कि इस बार भी इनके साथ ऐसा ही कुछ होने वाला है.

क्योंकि केकेआर के पास एक से बढ़कर एक हरफनमौला खिलाड़ी है. जो इनकी जगह टीम में आराम से ले सकता है. चाहें फिर वो विदेशी खिलाड़ी आंद्रे रसेल हो या मोहम्मद नबी हो या फिर वेंकटेश अय्यर और शिवम मावी हो. कोलकाता अनुकूल से ऊपर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में ज़रूर मौका देना चाहेगी. इसी के साथ अब अनुकूल रॉय यह सीज़न भी शायद बेंच पर ही बिताने वाले हैं.

2) बाबा इंद्रजीत

Baba Indrajith

भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के एक और शानदार खिलाड़ी और बल्लेबाज़ बाबा इंद्रजीत आज तक आईपीएल नहीं खेले हैं. लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इनको 20 लाख रुपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था.

यह बाबा इंद्रजीत का आईपीएल का पहला सीज़न होगा. इंद्रजीत फर्स्ट क्लास करियर का अच्छा अनुभव रखते हैं. इन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 56 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 53.4 की ज़बरदस्त औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 3788 रन बनाए हैं. साथ ही इन्होंने फर्स्ट क्लास में 19 अर्धशतक और 12 शतक भी जड़े हैं.

हालांकि इतने बेहतरीन बल्लेबाज़ का भी कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2022 (IPL 2022) की प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल होगा. क्योंकि जब टीम में श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, एरॉन फिंच और नितीश राणा जैसे बल्लेबाज़ मौजूद होंगे. तो ज़ाहिर है कि इनको अपना आईपीएल डेब्यू करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. ऐसे में केकेआर शायद ही इनको अपनी प्लेइंग-11 में जगह दे.

3) रिंकू सिंह

Rinku Singh

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आने वाले ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह काफी लंबे समय से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं. रिंकू आक्रामक पारी खेलने के लिए काफी जाने जाते हैं. इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट और मुंबई इंडियंस द्वारा लगाए गए कैंप में कुछ ऐसी पारियां खेली थी कि इन्होंने सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

साल 2017 में सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने इनको खरीदा था. जिसके बाद से केकेआर ने इस खिलाड़ी को कहीं और नहीं जाने दिया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में भी केकेआर ने रिंकू सिंह को 55 लाख रूपये में खरीदा था. इसमें कोई दोहराय नहीं कि कोलकाता अपने इस खिलाड़ी पर काफी भरोसा जताती है.

केकेआर ने रिंकू सिंह को कई बार मौके भी दिए हैं,लेकिन अभी तक रिंकू खुद को आईपीएल में साबित नहीं कर पाए हैं. इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने आईपीएल में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें यह सिर्फ 77 रन ही बना पाए हैं. हालांकि इतने निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद भी कोलकाता ने इनको अपने स्क्वाड में शामिल किया, लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में KKR की प्लेइंग 11 में इनको भी शायद ही मौका मिले.

Kolkata Knight Riders IPL 2022 Baba Indrajith Rinku Singh