IPL 2022: ये 5 धुरंधर मचा सकते हैं तहलका, ऑक्शन में टीमों ने लुटाए हैं करोड़ों रूपये, फैंस की इन पर नजरें

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022 5 players who could take by storm hasranga dewald brewis

IPL 2022 के 15वें सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. आईपीएल के नए सीजन के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से आईपीएल का इंतजार कर रहे है. आईपीएल 2022 के शेड्यूल (IPL 2022) से पर्दा उठ चुका है. बीसीसीआई (BCCI) ने 6 मार्च को आईपीएल के 15वें सीजन के लीग मुकाबलों के समय, तारीख, दिन, जगह और भिड़ने वाली टीमों के नामों का ऐलान कर दिया.

आईपीएल 2022 शेड्यूल के तहत पहला मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें आईपीएल 2021 की फाइनलिस्ट थीं. आईपीएल 2022 में 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. लीग मैचों की शुरुआत 26 मार्च से होगी और 22 मई तक खेले जाएंगे.

बता दें कि मैगा ऑक्शन में कई बड़े धुरंधरों को खरीदा गया. जिस पर फ्रैंचाइजियों ने जमकर पैसा लुटाया था, ये खिलाड़ी अपने टैलेंट से IPL 2022 के सीजन में धमाल मचा सकते हैं. आइये जानते है, कौन है वो खिलाड़ी?

1.वानिंदु हसरंगा

Wanindu Hasaranga

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद भी हसरंगा ने पिछली कई सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर आईपीएल की नीलामी में अपनी पहचान बनाई. श्रीलंका के स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल है.

आरसीबी ने इस खिलाड़ी के लिए 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. बीते 18 महीनों में उन्होंने गजब की शोहरत हासिल की है. 2021 में उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लिए. यूएई में पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में भी वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

बल्ले से उनका प्रदर्शन देखा जाए तो टी20 में उनके नाम तीन अर्धशतक हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 80 रन है जो बताता है कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप अपने बल्ले को जमकर चला सकते हैं. वनडे में भी उनके नाम एक अर्धशतक है.

2. रोमारियो शेफर्ड

romario shepherd

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने विंडीज के एक युवा ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को अपनी टीम में शामिल किया है. रोमारियो शेफर्ड के नाम को लेकर सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा हो रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में जगह दी है. मुख्य रूप से वह एक टी20 के काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. उनका टी20 रिकॉर्ड शानदार है, जिसमें 21.18 के औसत और 8.18 के इकॉनमी रेट से उन्होंने 53 विकेट झटके हैं.

टी20 के 44 मैचों में उन्होंने निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी भी की है और 315 रन भी बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर रहा है. तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर शेफर्ड अपनी खतरनाक हीटिंग के लिए भी जाने जाते हैं.

3. ओडियन स्मिथ

publive-image

वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ (Odean Smith) ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में सभी को हैरान कर दिया है.आईपीएल-2022 मेगा ऑक्शन में एक करोड़ के बेस प्राइस वाले वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स ने छह करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा. स्मिथ पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे.

25 वर्षीय ओडियन स्मिथ (Odean Smith) ने 2016 में युवा विश्व कप में वेस्टइंडीज U19 का हिस्सा थे। 2018 में सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डैब्यू करने के बाद वेस्ट इंडीज के लिए 4 ODI और 7 T20I खेल चुके हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2021) में स्मिथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे.

उन्होंने 11 मैचों में 18 विकेट हासिल लिए थे. अब आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स फ्रेंचाईजी की ओर से ओडियन स्मिथ को खेलता हुआ देखना दिलचस्प होगा. क्या अपने पहले सीजन मे कुछ बड़ा करने में कामयाब हो पाएंगे,इस पर हर किसी की निगाहे होंगी.

4. फिन एलन

Finn Allen

न्यूजीलैंड की टीम  युवा बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. फिन एलन ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की. पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। लेकिन, दूसरे मैच में वह 17 रन बनाने में सफल रहे. इस 22 साल के युवा ओपनर फिल ऐलन इस बार ज्यादा रन नहीं बना पाए. लेकिन, 11 पारियों में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए है.

विकेटकीपर बल्लेबाज एलन ने  6 मैच खेले हैं जिसमें 190.24 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. आरसीबी ने उन्हें महज 80 लाख रुपए में खरीदा है. उनके पास इस बार बड़ा मौका है कि आईपीएल जैसे बडे टूर्नामेंट में धमाल मचा सकें.

5. डेवाल्ड ब्रेविस

Dewald Brevis

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 से दक्षिण अफ्रीका की टीम भले ही बाहर हो गई. लेकिन, डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपने खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया. इस युवा खिलाड़ी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की थी. इस युवा खिलाड़ी की तुलना साउथ अफ्रीका के 360 डिविलियर्स से होती है.

डेवाल्ड ब्रेविस को बेवी ऐबी (Baby Ab) के नाम सेभी जाना जाता है. क्योंकि इनका बल्लेबाजी करने का स्टाइल डिविलियर्स से काफी मिलता जुलता है. मेगा ऑक्शन में इस युवा खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 करोड़ में अपनी टीम में शामिल है.

वेस्टइंडीज में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए. वह प्लेयर आफ द टूर्नामेंट भी चुने गए. उनके स्ट्रोक प्ले की खूब तारीफ की गई. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. 6 मैचों में इन्होंने 506 रन बनाए थे.

bcci chennai super kings IPL 2022 Wanindu Hasaranga Dewald Brevis Romario Shepherd Odean Smith Finn Allen