IPL 2022 को लेकर क्रिकेट गलियारों में चर्चा चलती ही रहती है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि IPL 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया है कि जल्दी ही सीजन के लिए मैगा ऑक्शन का आयोजन होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि दो नई टीमों के जुड़ने के साथ ही टीमें ऑक्शन के बाद किस प्रकार नजर आने वाली हैं।
भारत में होगा IPL 2022
IPL 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि IPL 2022 भारत में ही खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,
"मैं जानता हूं कि आप चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में खेलते देखना चाहते हैं और यह बहुत जल्द होने वाला है। आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और दो नई टीमों के जुड़ने से यह पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होगा। हमारे सामने एक बड़ी नीलामी है और नए समीकरण देखना दिलचस्प होगा।"
IPL 2021 के 29 मैच भारत में हुए थे
IPL 2021 का आयोजन भी बीसीसीआई ने बायो बबल के भीतर भारत में ही कराया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को बीच में 29 मैच खेले सफलतापूर्वक खेले जा सके, लेकिन कोविड-19 के सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद ही टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया।
फिर सितंबर महीने में टूर्नामेंट को यूएई में आयोजत किया गया, जहां, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना चौथा खिताब जीता। इससे पहले IPL 2020 को भी यूएई में ही खेला गया था। हालांकि अब उम्मीद है कि पूरा IPL 2022 का सीजन सफलतापूर्वक भारत में खेला जा सकेगा।
एमएस धोनी की तारीफ
बीसीसीआई सचिन जय शाह ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम की मेंटॉरशिप के लिए उन्होंने एक भी रुपया नहीं लिया था। सचिव ने कहा,
"एमएस धोनी भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं। एमएस ने मेंटर के रूप में अपनी सेवा के लिए एक भी रुपया नहीं लिया, भारतीय क्रिकेट को एमएस जैसा नेता होने पर गर्व है जो देश की जरूरत के समय सेवा करता है।"