IPL 2022: इन 5 टीमों के पास हैं बेहतरीन तेज गेंदबाज, उड़ा देंगे बड़े से बड़े बल्लेबाज की धज्जियां

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022 Best Spin Attack Teams

IPL 2022: भारत में आईपीएल के 15वें सीजन की शुरूआत 26 मार्च से होने जा रही है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल आईपीएल में 8 की बजाए 10 टीमें मैदान पर खेलती हुई नजर आएंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमों की एंट्री हुई है. जिसकी वजह से सब टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है.

आईपीएल के 15वें सीजन भारत की धरती पर ही खेला जाएगा. इस लीग में देश-विदेश के सभी तेज गेंदबाज शामिल हैं. जो आईपीएल के मैचों में अपनी बॉलिंग से जलवा दिखाएंगे. आज हम आपको आईपीएल की उन पांच टीमों के तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी गेंदबाजी से कहर ढ़ा सकते हैं.

आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहता है. क्योंकि फैंस चौके-छक्के देखने मैदान पर आते हैं. वहीं ऐसे में गेंदबाजों पर दबाव बढ़ जाता है. तो आइए डालते हैं एक नजर कि किन 5 टीमों के पास हैं सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज.

1. Delhi Capitals

Delhi Capitals

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली Delhi Capitals ने एकमात्र तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को रिटेन किए था. IPL 2022 के ऑक्शन में उन्होंने 8 गेंदबाज को खरीदा. तेज गेंदबाजों में जहां शॉर्दुल ठाकुर, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी एनगिडी, खलील अहम, चेतन सकारिया  जैसे  गेंदबाज टीम में शामिल किया हैं.

रिटेन गये गेंदबाजी की बाद करें, तो एनरिक नॉर्टजे ने पिछले सीजन शानदार गेदबाजी की थी. उन्होंने आईपीएल के 16 मुकाबलों में अभी तक 22 विकेट हासिल किए हैं. जिसके लिए टीम ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम में बरकरार रखा था. खलील अहम, शॉर्दुल ठाकुर मुस्तफिजुर रहमान खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. वहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. नई गेंद के साथ विकेट लेने माहिर है.

खलील अहम, शॉर्दुल ठाकुर दोनों भारतीय तेज गेज भारतीय पिचों के मिजाज को बखूबी जानते हैं. भारत में दोनों खिलाड़ियों अच्छी बॉलिंग की. वही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी लुंगी एनगिडी ने सीएसके के लिए अच्छी गेंदबाजी थी. इस साल लुंगी एनगिडी अपनी धारदार बॉलिंग से Delhi Capitals की मैच में वापस लाने का दमखम रखते हैं.

2. Mumbai Indians

IPL 2022 Auction

आईपीएल सबसे ज्यादा बार की विजेता मुंबई इंडियंस के पास पास भी तेज गेंदबाज हैं. जो अपनी बॉलिंग के दम पर मुंबई इंडियंस आईपीएल का खिताब जीताने का माद्दा रखते हैं. क्यों कि उनके पास डेथ ओवरों के सबसे किफायती देंगबाज जसप्रीत बुमराह को टीम के साथ बरकरार रखा था.

Mumbai Indians के बॉलिंग अटैक की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। टीम ने 8 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया है मगर वह IPL 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे.

इसके अलावा टीम ने तेज गेंदबाजों के रूप में जयदेव उनदकट, रिले मेरेडिथ, डेनिएल सैम्स, बासिल थंपी और टाइमल मिल्स में निवेश किया है. कीरोन पोलार्ड भी समय-समय पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते हैं. जयदेव उनदक ने हाल ही रणजी ट्रॉफी में शानदारी गेंदबाजी की है. ये खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहा है. भारतीय कंडीशन से हिसाब से काफी किफायती साबित हो सकते हैं. जो जसप्रीत बुमराह  के साथ बॉलिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

3.Rajasthan Royals

publive-image

संजू सैमसन की अगुवाई वाली Rajasthan Royals की टीम बॉलिंग अटैक को टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है. राजस्थान के पास तेज गेंदबाजों के रूप में ट्रेंट बोल्ड, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, जिमी नीशम और नाथन कुल्टर नाइल जैसे खिलाड़ी हैं. राजस्थान के इन तेज गेंदबाजों को कोई भी हल्के में लेना नहीं चाहेंगी. इन गेंदबाजों के पास मैच जीताने काबिलियत है.

मुंबई के पुराने खिलाड़ी 8 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोडा है. बोल्ट ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए 14 मैच में 13 विकेट लिए थे. वे पावरप्ले में विकेट निकालने में माहिर हैं. ट्रेंट बोल्ड का साथ निभाते हुए तेज गेदबाज प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ सकते हैं.

क्योंकि हाल ही में इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. बेहतरीन पेस, कमाल का बाउंस और विरोधी बल्लेबाज ढेर. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने तीनों ही मैचों में कमाल की गेंदबाजी की और विरोधी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज उनसे काफी परेशान दिखाई दिए. इस सीजन में Rajasthan Royals के लिए हीरो बन कर उभर सकते हैं.

4. Royals Challengers Bangalore

publive-image

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दमदार खिलाड़ियों को खरीदने पर अपना फोकस रखा. इस बार के सीजन में तेज गेंदबाज अहम भूमिका मिभा सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर न की टीम ने अभी तक कोई आईपीएल का खिलाब नहीं जीता है.

ऐसे में जीत का सारा दारोंमदार हेजलवुड, जेसन बेहरनड्रॉफ, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज जैसे जैसे गेंदबाजों के पर होगा. हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड के साथ जेसन टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूत बनाएंगे.

हर्षल पटेल पिछले साल यानी आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था, लेकिन अब इस बार फिर वे उसी टीम के साथ ज़ुडे़,  हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था.

उन्होंने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए हैं और उन्होंने पर्पल कैप हासिल की थी. वही इनका साथ जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज निभाते हुएआएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के पास अच्छी रफ्तार है. जो बल्लेबाजी के लिए परेशानी का सबक बन सकती है.

5. Lucknow Super Giants

publive-image

आईपीएल में पहली बार Lucknow Super Giants की टीम हिस्सा लेने जा रही है. जिनका बॉलिंग अचैट काफी संतुलित नजर आ रहा हैं. पहली बार टूर्नामेंट में उतरने वाली लखनऊ की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम में केएस राहुल हर हाल में अपनी छाप नई टीम पर छोड़ना चाहेंगे.

लखनऊ ने आईपीएल ऑक्शन ने कई अच्छे नामों को अपने साथ जोड़ा है. लेकिन सबसे खास बात रही टीम का तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताना. उसने मार्क वुड, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, अंकित राजपूत जैसे गेंदबाजों को लिया है. साथ ही जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस के रूप में दो बढ़िया सीमर ऑलराउंडर भी इस टीम के पास हैं. जो बाॉलिंग को काफी मजबूत करते हैं.

भारतीय टीम के आवेश खान ने अपनी गति और बॉलिंग से काफी प्रभावित किया हैं. पिछले साल इस युवा गेंदबाज ने डेथ ओवरों में काफी किफायति साबित होते. आवेश खान के पास योर्कर और स्लोवर बॉल डालने की कबिलियत है.

जिस पर बल्लेबाज को रन बनाना काफी मुश्किल होता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि, मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. जो इस साल Lucknow Super Giants के लिए बॉलिंग करते हुए नजर आएंगे. मार्क वुड बीच के ओवरों में विकेट निकाले में माहिर हैं.

Mumbai Indians rajasthan royals IPL 2022 Delhi Capitals lucknow super giants