IPL 2022: IPL 2022 के लीग स्टेज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम मुंबई को पहले बल्लेबाज़ी करने बुलाया. जिसके चलते रोहित शर्मा की मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. मुंबई के लिए ईशान किशन नाबाद 81 रन की पारी खेलकर गए, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट ली. हालांकि बल्ले और गेंद के इतने ज़बरदस्त कॉन्टेस्ट के बाद भी मैदान में बैठे फैंस नाखुश है.
ट्विटर पर दर्शक ने जताई नाराज़गी
Surely for 3K ticket prices, acche seats toh de dete. WTF Brabourne?
— Sanchit Desai (@sanchitd43) March 27, 2022
Pic credit - @vlp1994 #IPL2022 #DCvsMI #DCvMI pic.twitter.com/sk7arwPe9a
दरअसल, आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग स्टेज के दूसरे मुकाबले की मेज़बानी मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम कर रहा है. अच्छी-खासी तादात में दर्शक मैच देखने पहुंचे हुए हैं. बता दें कि इस मैच में दर्शकों के लिए बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियों का इंतज़ाम किया गया था. जोकि एक दर्शक को बिलकुल पसंद नहीं आया. उस फैन ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ब्रेबोर्न स्टेडियम के एक कुर्सी की तस्वीर खींच कर शेयर की है और प्रबंधन की जमकर आलोचना की है. उन्होंने शेयर की गई तस्वीर के केप्शन में लिखा है कि,
"3 हज़ार की टिकट देकर कम से कम अच्छी सीट तो दे देते। ब्रेबोर्न स्टेडियम ये क्या है."
एमआई के खिलाफ चमके कुलदीप यादव
भारतीय टीम के लेग स्पिनर गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) काफी लंबे समय बाद आज आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दिए हैं. उन्होंने एमआई के खिलाफ दिल्ली के लिए डेब्यू भी किया. ऐसे में कुलदीप ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने पहले मुकाबले में ही दिखा दिया कि वो किस शैली के गेंदबाज़ हैं.
कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 4.50 की गज़ब की औसत के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 18 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए. कुलदीप ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह और जाइंट कायरन पोलार्ड का विकेट विकेट लिया. डीसी के लिए इनकी गेंदबाज़ी काफी कारगर साबित हुई. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि इस आईपीएल (IPL 2022) में कुलदीप अपनी फॉर्म को कब तक बरक़रार रखते हैं.