IPL 2022: 'कप्तानी छोड़ने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं MS Dhoni', CSK जल्द ले सकता है फैसला

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: Deepak Hooda चाहते हैं MS Dhoni की कप्तानी में खेलना, कहा- "एक बच्चे की तरह उनसे सीखना चाहता हूं"

IPL 2022: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पहले ही संकेत दे दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उनके भविष्य को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसे अटकले लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी कप्तानी की बागडोर किसी और खिलाड़ी को दी जा सकती है. हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी की तरफ से इसको लेकर को आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पिछले कुछ समय से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2022 में एमएस धोनी (MS Dhoni)  से सीएसके के कप्तानी किसी और खिलाड़ी को दी जा सकती है.

CSK टीम की कप्तानी में नहीं होगा कोई बदलाव

MS Dhoni-T20 World Cup 2021-Stephen Fleming

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि एमएस धोनी कप्तानी की बागडोर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपेंगे. लेकिन सीएसके अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल कप्तानी को लेकर कोई बदलाव नहीं हो रहा है. एमएस धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

मैगा ऑक्शन से पहले एमएस धोनी (12 करोड़ रुपए) की सैलरी में 4 बड़ी कटौती करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए में टीम की पहली पसंद के रूप में प्रमोट किया. वहीं, सीएसके ने मोईन अली को 8 करोड़ रुपए और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया. चैंपियन सीएसके अब 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन (IPL auction) में फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना जैसे अपने भरोसेमंद सहयोगियों को वापस पाने का लक्ष्य रखेगा.

'कप्तानी छोड़ने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं धोनी'

MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल की सभी टीमें के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में चुने जाते है. एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए काफी समय से कप्तानी की कमान संभाले हुए है. एमएस धोनी ने पिछले वर्ष आईपीएल का खिताब जीतने के बाद पुरस्कार समारोह में कहा था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलना चाहेंगे. जिस पर सीएसके से जुड़े एक सूत्र कहा कि

"इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है। समय आने पर हम निर्णय लेंगे। धोनी हमारे कप्तान हैं। वह सीएसके के पहले खिलाड़ी हैं और वह अपने पद छोड़ने के फैसले को लेकर पूरी तरह स्वतंत्र हैं। अब हम नीलामी (IPL auction) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एमएस धोनी इस समय आईपीएल (IPL 2022) की नीलामी की तैयारी के लिए चेन्नई में हैं और अगले 15 दिन कप्तानी को लेकर चर्चा होने की संभावना है। हालांकि, अंतिम कॉल थाला धोनी की होगी। एक बल्लेबाज के रूप में उनके प्रदर्शन में गिरावट के बावजूद, वह अपने विकेटकीपिंग और कप्तानी कौशल के लिए प्रशंसकों के पसंदीदा बने हुए हैं, यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने पिछले वर्ष बल्लेबाजी में जूझने के बावजूद सीएसके को चौथा आईपीएल खिताब दिलाया"

MS Dhoni csk ravindra jadeja IPL Auction 2022