IPL 2022 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। दुनिया के सबसे मुश्किल लीग में अपने वजूद की छाप छोड़ने के लिए तमाम फ्रेंचाईजियां तैयारियों में जुट चुकी है। पिछले 2 सीजन से लगातार प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस साल फिर मजबूत इरादों के साथ IPL 2022 में कदम रखना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच प्रवीण आम्रे ने IPL 2022 ऑक्शन को लेकर टीम की रणनीति पर बड़ा बयान दिया है।
Delhi Capitals ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने IPL 2022 मैगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे का नाम शामिल है। दिल्ली की टीम के इस रिटेन्शन पर प्रवीण आम्रे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
"यह मेगा ऑक्शन हमारे लिए बड़ा चैलेंज होगा. खासकर जब दो नई टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. हम जानते हैं वहां प्रतियोगिता बहुत ज्यादा होगी. कुछ टीमों के पास बहुत ज्यादा पैसा है लेकिन ऑक्शन में अनुभव का भी अहम रोल होता है. टीम की क्या योजना है यह अभी से नहीं कह सकते यह उसी समय तय होगा. आपको बुरे से बुरे हालात के लिए तैयार रहना होता है और यही सबसे अहम बात है."
सबसे कम पैसों के साथ ऑक्शन में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2022में 2 नई टीमें लीग का हिस्सा होने जा रही है। जिसके कारण ऑक्शन से लेकर टूर्नामेंट तक माहौल गरमाने वाला है। इस साल के ऑक्शन में दिल्ली की फ्रेंचाइजी सबसे कम 47.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि के साथ उतरने वाली है। इस मसले पर दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच का कहना है कि,
"एक कोच के तौर पर हम एक संतुलित टीम चाहते हैं. हमने जो चार खिलाड़ी चुने हैं उसमें हमें एक विकेट कीपर बल्लेबाज, एक ओपनर, एक ऑलराउंडर और एक तेज गेंदबाज मिला है. तो हमने बेसिक्स तो ठीक कर लिए हैं. अब हमें सात ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो टीम का बैलेंस पूरा करें."
IPL 2022 मैगा ऑक्शन की तारीखें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2022 मैगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत दोनों ही सुबह 11 बजे से हो जाएगी। इस साल ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इस लिस्ट में 370 भारतीय, जबकि 220 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं।