3 players whom Delhi Capitals would like to add to the team even after release
3 players whom Delhi Capitals would like to add to the team even after release
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

जनवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले बीते 30 नवंबर (2021) को सभी 8 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), मुंबई, कोलकाता और सीएसके ने सबसे ज्यादा 4-4 खिलाड़ी को अपनी टीम में बरकरार रखा है. जबकि आरसीबी, राजस्थान और हैदराबाद ने सिर्फ 3-3 खिलाड़ी वहीं पंजाब ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को प्रायोरिटी दी है.

आईपीएल कमिटी के सख्त नियम की वजह से कुछ टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं सकीं. लेकिन, मेगा ऑक्शन में उनके पास दोबारा से उन्हें खरीदने की पूरी स्वतंत्रता होगी. ऐसे में DC की बात करें तो उनकी टीम में भी कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें फ्रेंचाजइजी चाहकर भी बरकरार नहीं रख सकी.

हालांकि मेगा ऑक्शन में उन्हें अपने खेमे में शामिल करने का मौका होगा. हम अपने इस खास आर्टिकल में उन्हीं 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) एक अच्छी रकम में उन्हें दोबारा से किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहेगी.

कगिसो रबाडा

Kagiso Rabada

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) मौजूदा दौर में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं. कगिसो साल 2014 से ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े रहे हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने रिलीज का रास्ता दिखा दिया है. इसके पीछे का एक कारण ये भी हो सकता है कि पिछले कुछ वक्त से वो अपने धारदार गेंदबाजी में विफल रहे हैं. लेकिन, डेथ ओवर में वो बल्लेबाजों पर हावी होते रहे हैं.

रबाडा ने आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 50 मुकाबले खेले हैं और 8 की इकोनॉमी रेट से कुल 76 विकेट झटके हैं. 14वें सीजन में उन्होंने कुल 14 विकेट लिए थे. इसके साथ ही टीम को कुछ मैचों में जीत दिलाने के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.

ऐसे में उनके इस टैलेंट को फ्रेंचाइजी नजरअंदाज नहीं करना चाहेगी. संभावना है कि उनके रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें हर कीमत पर अभी टीम में शामिल करना चाहेगी.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse