IPL 2022 की तैयारियों के बीच टूर्नामेंट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अगले सीजन की तारीखें सामने आ गई हैं। 2 अप्रैल से अगले सीजन की शुरुआत होगी और पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। अब चूंकि इस सीजन 10 टीमें मैदान पर उतरेंगी, तो 74 मैच खेले जा सकते हैं। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी, 7 होम कंडीशन और 7 विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर। हालांकि अभी बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर तारीखों की घोषणा नहीं की है।
2 अप्रैल से शुरु होगा IPL 2022
सभी क्रिकेट प्रेमी IPL 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 14वें सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के घर चेपॉक में 2अप्रैल से IPL 2022 का आगाज होगा और इस बार इस टूर्नामेंट में 74 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें भी मैदान पर उतरने को बेकरार हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2022 60 दिनों तक चल सकता है। बीसीसीआई में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है। वहीं 15वें सीजन का फाइनल 4 या 5 जून को खेला जा सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी तो ऐसे में उसका ही पहला मैच होगा। हालांकि उसका विरोधी कौन होगा ये अभी तक तय नहीं किया गया है।
भारत में ही खेला जाएगा IPL 2022
IPL 2022 का भारत में खेला जाना तय हो गया है। 2020 का पूरा सीजन यूएई में खेला गया था, वहीं 2021 में 29 मैच भारत में और 31 मैच यूएई में हुए थे। लेकिन हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि आईपीएल भारत में लौट रहा है। सचिव ने कहा था,
'मुझे पता है आप सब लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब चेन्नई सुपरकिंग्स चेपॉक में खेलने उतरेगी। वो लम्हा ज्यादा दूर नहीं है। 15वां सीजन भारत में ही होगा और इस बार ये टूर्नामेंट और मजेदार होगा क्योंकि 2 नई टीमें भी मैदान पर उतरने वाली हैं। अब मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऐसे में सभी टीमें बिल्कुल नई दिखाई देंगी।'