IPL 2022: SRH के साथ जुड़ा ये विदेशी घातक तेज गेंदबाज, सभी फ्रैंचाइजियों के लिए बजी खतरे की घंटी

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2022 Dale Steyn lands in india for his coaching stint with sunrisers hyderabad

IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का गेंदबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है, इस फ़्रैंचाइजी में हमेशा से ही स्टार गेंदबाजों का जमावड़ा रहा है। इस साल भी इस टीम में भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मालिक, मार्को यानसन जैसे तेज गेंदबाज मौजूद है। अब इन गेंदबाजों को कोचिंग देने के लिए विदेशी तेज गेंदबाज को हैदराबाद (SRH) टीम ने अपना हिस्सा बनाया है. खास बात ये है कि उन्होंने मुंबई में फ्रैंचाईजी के कैम्प में शिरकत की है और साथ ही IPL 2022 में अपनी वापसी पर खुशी भी जताई है।

Dale Steyn होंगे SRH के फास्ट बॉलिंग कोच

dale steyn

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो विदेशी गेंदबाज हैदराबाद से जुड़े हैं वो कोई और नहीं बल्कि डेल स्टेन हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का कोचिंग स्टाफ IPL 2022 में सबसे बेहतरीन कोचिंग स्टाफ में से एक है। क्योंकि इस बार इसके हेडकोच टॉम मूडी हैं. ब्रायन लारा को बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं मुथैया मुरलीधरन स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं और अब डेल स्टेन (Dale Steyn) का नाम भी इस लिस्ट में बतौर फास्ट बॉलिंग कोच जुड़ गया है।

इस फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर डेल स्टेन के मुंबई पहुंचने की जानकारी भी दी है। इसके साथ ही डेल स्टेन ने मुंबई आने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा,

"वापस आकर मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं इंडिया में काफी समय तक रहा हूं और इसलिए वापसी करके काफी उत्साहित हूं। एयरपोर्ट से यहां आते वक्त कई सारी यादें ताजा हो गईं।"

IPL 2022 में SRH का पहला मुकाबला RR से

SRH vs RR- Prediction, Who Will Win The Match Between Sunrisers Hyderabad And Rajasthan Royals? IPL 2021 Match 40

इसके साथ ही आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) IPL 2022 में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 मार्च को खेलने वाली है। पिछले साल की तरह इस साल भी टीम की कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में रहने वाली है। हालांकि पिछला साल सनराइजर्स के लियें निराशाजनक रहा था। लेकिन अब आईपीएल 2022 में ये टीम धमाल मचाने को तैयार है।

IPL 2022 में SRH का शेड्यूल 

Date Fixture Time (In IST) Venue
March 29 Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals 7:30 PM MCA Stadium, Pune
April 4 Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants 7:30 PM DY Patil Stadium
April 9 Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad 3:30 PM DY Patil Stadium
April 11 Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans 7:30 PM DY Patil Stadium
April 15 Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders 7:30 PM Brabourne – CCI
April 17 Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad 3:30 PM DY Patil Stadium
April 23 Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad 7:30 PM Brabourne – CCI
April 27 Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad 7:30 PM Wankhede Stadium
May 1 Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings 7:30 PM MCA Stadium, Pune
May 5 Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad 7:30 PM Brabourne – CCI
May 8 Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore 3:30 PM Wankhede Stadium
May 14 Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad 7:30 PM MCA Stadium, Pune
May 17 Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad 7:30 PM Wankhede Stadium
May 22 Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings 7:30 PM Wankhede Stadium

सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड – केन विलियमसन, अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कारिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिथ, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट , आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी।

Dale Steyn SRH IPL 2022 IPL 2022 Updates