CSK vs PBKS के मुकाबले में मौसम बिगाड़ेगा खेल? पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलने वाली है मदद

Published - 02 Apr 2022, 03:15 PM

IND vs SCO- Dubai Weather report-T20 WC 2021

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

चेन्नई की टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि पंजाब किंग्स का खाता खुल चुका है. लेकिन, पिछले मैच में हारकर आ रही है. ऐसे में एक तरफ चेन्नई की कोशिश जहां खाता खोलने पर होगी तो वहीं पंजाब फिर से जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी.

CSK vs PBKS के मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम हाल?

DY Patil Stadium-RCB vs KKR-Pitch Report
Weather Report

Weather Report: यह मुकाबला 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) खेला जाएगा. आईपीएल के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai Super Kings vs Punjab Kings) की टीमें आमने सामने होगी. मौसम के चलते इस मैच में कोई अड़चन पैदा नहीं होगी. बता दें कि, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 3 अप्रैल को मौसम एकदम साफ रहेगा, बारिश होने की संभावना 10 फीसदी बताई जा रही है.

मैच के दौरान यहां का तापमान अधिकतम 34 और निम्नतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं मैच के दौरान हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 54% रह सकती है. रात के समय में ओस गिरने से बाद में गेंदबाजी और फील्डिंग में भी परेशानी होगी.

CSK vs PBKS में कैसी होगी पिच?

Mohali Pitch Report
Navi Mumbai Weather Forecast and Pitch Report

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है. यहां अधिकतर मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं. मुंबई की टीम यहां कि पिच से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. आईपीएल का दूसरा मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच हुआ था. इस मैच में मुंबई की टीम 177 रन बनाने के बावजूद मैच हार गई थी. दिल्ली ने 10 गेंद शेष रहते 179 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

यहां की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों को मदद करती है. यहां पर टीमों का औसत स्कोर 170-180 के आसपास रहता है. टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना पसंद करती है. वहीं इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 17 फीसदी मैच जीते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना इसलिए पसंद करती है क्योंकि रात के समय ओस पड़ने के चांसेज अधिक रहते हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में सही टप्पे पर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल सकती है।

Tagged:

IPL 2022 DY Patil Stadium CSK vs PBKS 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर