IPL 2022: 8 साल बाद RCB के खिलाफ उतरेंगे युजवेंद्र चहल, विराट कोहली को करना चाहेंगे OUT

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPl 2022: Virat and chahal

IPL 2022: आईपीएल के 13वें मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yucvendra Chahal) का सामना धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली से होगा. पिछले सीजन तक ये दोनों खिलाड़ी RCB के लिए एक साथ खेल रहे थे. युजवेंद्र चहल को विराट कोहली का सबसे पसंदीदा गेंदबाज माना जाता है. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में साल 2011 में डेब्यू किया था. चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से साल 2012 में जुड़े थे. इसके बाद से चहल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से आईपीएल 2021 तक खेले. आईपीएल 2022 में चहल को राजस्थान की टीम ने 6 करोड़ 50 लाख रुपए देकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.

कोहली को आउट करना चाहेंगे Yucvendra Chahal

Virat kohli

आईपीएल का 13वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. जिसमें विराट कोहली और युजवेंद्र चहल आठ साल बाद एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yucvendra Chahal) के पास सुनहरा मौका होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेकर पवैलियन भेजे.

अब देखने वाली बात है कि आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल, विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट ले पाते हैं या फिर नहीं. अगर चहल को विराट का विकेट मिलता है तो आईपीएल में ऐसा पहली बार होगा जब वो विराट कोहली को आउट करेंगे. वाकई ये नजारा अपने आप में बड़ा दिलचस्प होगा. जब ये दोनों प्रतिद्वंदी अपना अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे.

युजवेंद्र चहल RCB से लेंगे बदला

Yucvendra Chahal

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yucvendra Chahal) को रिलीज कर दिया था. पिछले सीजन चहल ने 15 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे. उसके बावजूद भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. युजवेंद्र चहल का सामना मंगलवार को उनकी पुरानी टीम आरसीबी से होगा. राजस्थान की ओर से खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने शानदार फॉर्म दिखाई है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें वे 5 विकेट ले लने में सफल रहे.

क्या युजवेंद्र चहल अपनी फिरकी के जाल में आरसीबी के बल्लेबाजों फंसाने में कामियाब होंगे? अभी तक चहल का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उसके सामने आरसीबी के बल्लेबाजों को रन बनाना आसान नहीं होगा. युजवेंद्र चहल के पास अच्छा मौका होगा कि आरसीबी के बल्लेबाजों के ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर बता दें कि, RCB ने मुझे रिटेन ना करके बहुत बड़ी गलती कर दी.

Virat Kohli RR vs RCB