RCB vs RR
IPL 2022: RR vs RCB

IPL 2022: आईपीएल का 13वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में संजू सैमसन और फॉफ डुप्लेसिस आमने सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आरसीबी के लिए राजस्थान को हराना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है क्योंकि राजस्थान की टीम दोनों मुकाबले जीत कर अंकतालिका में टॉप पर बरकरार हैं. आइए जानते हैं इस मुकाबले में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?

IPL 2022: कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच यह मुकाबला साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. आसमान साफ रहेगा और बारिश की आशंका नहीं है. यानी क्रिकेट प्रेमियों को टी20 का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा. इस मुकाबले के दौरान यहां का तापमान अधिकतम 31 और निम्नतम 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

वहीं मैच के दौरान हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 70 % रह सकती है. रात के समय में ओस गिरने से दूसरी पारी में गेंदबाजी और फील्डिंग में भी परेशानी होती है. हालांकि फैंस के लिए चिंता की कोई बात नहीं है.  खिलाड़ियों को मौसम के चलते RR vs RCB के मुकाबले में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. दर्शक शाम के वक्त इस मुकाबले का लुफ्त उठा सकेंगे.

IPL 2022: कैसी रहेगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?

IND vs NZ

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम को आमतौर पर बल्‍लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है. इस पिच पर कई हाई स्‍कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई है. वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर खेले गए अभी तक के सभी मुकाबलों में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है, इस पिच पर बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद अच्छा पड़ती है. जिससे उन्हें खुलकर शॉट लगाने का मौका मिलता है.

मुंबई में शाम के टाइम काफी ओस होती है और इसलिए लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है, यहां पर अकसर देखा जाता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है. क्योंकि बाद में बॉलिंग करना आसान नहीं रह जाता. वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतना बहुत मायने रखता है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...