IPL 2022 का 15वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है और रोमांच अपने अंतिम दौर की तरफ बढ़ रह है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. सभी टीमोंं में IPL 2022 का खिताब जीतने की होड़ जारी है. पिछले साल आईपीएल में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला था. लेकिन, इस साल आईपीएल में बल्लेबाज स्पिनरों की फिरकी के जाल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं.
इस सीजन में स्पिनर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है हम आपको इस आर्टिकल में 3 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने फिरकी के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को फंसाया हैं. आईपीएल को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता रहा है. लेकिन, IPL 20222 में स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इन सीजन में तेज गेंदबाज नहीं बल्कि स्पिनर गेंदबाजों ने गहरी छाप छोड़ी है. आइये आपको बताते है कौन हैं वह 3 स्पिनर गेंदबाज?
1. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलते हुए गहरी छाप छोड़ी है. वह सीजन में नई ऊर्जा के साथ मैदान पर नजर आ रहे हैं. वैसे तो युजवेंद्र चहल को टी-20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. क्योंकि वह अपने ओवरों में काफी कम रन लुटाते हैं. वहीं चहल IPL 2022 के 13 मुकाबलों में 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वह इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. इस साल उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
2. कुलदीप यादव
चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार कम बैक किया है. इंजरी से उबरने के बाद वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. पिछले सीजन में वह कोलकाता के लिए महज दर्शक बन कर गए थे. उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का केकेआर ने मौका ही नहीं दिया और पूरे सीजन में सिर्फ बेंच पर बैठे हुए नजर आए.
लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस खिलाड़ी की कबिलियत को परखते हुए अभी तक सभी मैचों में उतारा है और मैनेजमेंट की उम्मीदों पर वो पूरी तरह खरे भी उतरे हैं. IPL 2022 के 12 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए हैं. रिकी पोंटिंग भी इस युवा खिलाड़ी की गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं. कुलदीप यादव ने अभी तक सभी मुकाबलों में अच्छी इकॉनोमी के साथ गेंदबाजी की है. जिसका फायदा दिल्ली की टीम को मिला है.
3. वानिंदु हसरंगा
इस सीजन में स्पिनर गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला है. भारतीय गेंदबाजों के साथ विदेशी स्पिनर भी भारतीय सरजमीं पर अपना दम दिखा रहे हैं. आरसीबी (RCB) के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का भी इस लिस्ट में शामिल है. जो, अपनी जादुई गेंदबाजी से IPL 2022 में कहर बरपा रहे हैं. आईपीएल 2022 में वानिंदु हसरंगा ने 12 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं.
वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम कर चुके हैं. वहीं पर्पल कैप की रेस में हसरंगा दूसरे नंबर पर काबिज हैं. वह आगामी मैचों में विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं.