आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन बेहद शानदार गुजरा है. इस सीजन में सभी टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले हैं. वैसे भी आईपीएल पूरी दुनिया में सबसे रोमांचक मुकाबले देखने के लिए जाना जाता है. ऐसा इस सीजन में देखने को मिला. गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया.
IPL 2022 ने जमकर रन बनाए हैं. जिसमें जोस बटलर और केएल राहुल का नाम शामिल है. आईपीएल को शुरू से ही बल्लेबाजों गेम माना जाता है. लेकिन, गेंदबाज भी अपनी चमक बिखेरने से पीछे नहीं रहे हैं.
आईपीएल जैसे टी-20 टूर्नामेंट में एक-एक गेंद काफी मायने रखती है. ऐसे में डॉट बॉल बहुत महत्वपूर्ण डिलिवरी होती है. यह न केवल रन रेट को सीमित करने में मदद करता है बल्कि बल्लेबाजों पर भी दबाव डालता है. जिससे वह अपना विकेट गंवा देते हैं. चलिए हम आपको IPL 2022 के 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताते हैं. जिन्होंने सबसे ज्याद डॉट बॉल फेंकने का कारनामा अपने नाम किया है.
1. प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स के तेजतर्रार युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का नाम डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे पहले आता है. क्योंकि, उन्होंने IPL 2022 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. प्रसिद्ध कृष्णा ने सीजन में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों का चुनौती देती है. प्रसिद्ध कृष्णा ने इस पूरे सीजन में 200 गेंद डॉट फेंकी हैं.
कृष्णा रिकॉर्ड में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं. कृष्णा ने सीजन में 66.3 ओवर फेंके और 29.0 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए ,इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.28 की रही, जो थोड़ी महंगी साबित रही.
2. ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपनी गेंदबाजी से IPL 2022 में काफी धमाल मचाया है. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. वह कप्तान संजू सैमसन के भरोसे पर पूरी तरह से खरे उतरे. ट्रेंट बोल्ट अपनी शानदार बॉलिंग से फैंस का दिल जीत लिया. वह इस सीजन में काफी किफायती साबित हुए.
बता दें कि, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टूर्नामेंट में कुल 176 डॉट गेंदें फेंकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए बोल्ट ने सीजन में 62 ओवर डाले हैं. उन्होंने 16 मैचों में 30.75 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान इनकी इकोनॉमी 7.93 रही थी.
3. मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटंस के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने IPL 2022 के सीजन में अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. मोहम्मद शमी नई गेंद को हवा में घुमाने का दमखम रखते हैं. जिसपर बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी आउट होने का रिस्क नहीं लेना चाहता.
वहीं अब बात करते हैं उनके प्रदर्शन के बारे में बता दें कि, मोहम्मद शमी डॉट बॉल फेंकने के मामले में इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने इस सीजन में 172 डॉट गेंदें फेंकी हैं. उन्होंने गुजरात के लिए सीजन में 61 ओवर डालकर 20 विकेट अपने नाम किए.
4. उमेश यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने डॉट बॉल फेंकने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उनके प्रदर्शन के अनुसार कह सकते हैं, कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. भले ही उनके खाते में विकेट ज्यादा ना हो. लेकिन, उमेश यादव ने आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 48 करते हुए 143 डॉट बॉल कराई हैं.
जिसमें वह केवल 16 विकेट लेने में ही सफल हो पाए. इस दौरान उमेश यादव की औसत लगभग 21.18 की रही. मगर कोलकाता के लिए राहत की बात यह रही कि उन्होंने 7.06 की इकोनॉमी से रन लुटाए. जो कि टी-20 फॉर्मेट में काफी मायने रखता है.
5. वानिंदु हसरंगा
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा महज एक विकेट से IPL 2022 में पर्पल कैप जीतने से चूक गए. उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए युजवेंद्र चहल को कड़ी टक्कर दी.
वानिंदु हसरंगा डॉट बॉल फेंकने के मामले में 5वें स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में 143 डॉट गेंदें फेंकीं. जिसकी वजह से आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो पाई. बता दें कि, लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 16 मैचों में 57 ओवर फेंके थे. जिसमें इनके हाथ 26 विकेट लगे. जो कि इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.