IPL 2022: इन 3 सलामी बल्लेबाज को जिसने खरीदा, उसके हो जाएंगे वारे न्यारे

author-image
Sonam Gupta
New Update
BCCI Earn 5 billion-IPL 2022-2 New Teams

IPL 2022 के ऑक्शन का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेटर्स और फ्रेंचाइजियां बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार होने वाले मैगा ऑक्शन में 10 टीमें खुद को अगले 3 सालों के लिए तैयार करने ऑक्शन टेबल पर उतरेंगी। इस बात को तो सभी जानते हैं कि ऑक्शन को लेकर प्रिडिक्शन करना बिलकुल आसान नहीं है।

चूंकि ऑक्शन टेबल पर मौजूद फ्रेंचाइजियों के दिमाग में क्या होता है, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। मगर यदि ऑक्शन में उतरने वाले प्लेयर्स पर गौर करें, तो तमाम बड़े-बड़े प्लेयर्स ऑक्शन में नजर आने वाले हैं।

मगर इस ऑक्शन में कुछ ऐसे भी प्लेयर्स होंगे, जिनपर टीमें धनवर्षा करती नजर आएंगी। तो वहीं इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 स्टार ओपनर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें जिस फ्रेंचाइजी ने खरीदा, उसके वारे न्यारे हो जाएंगे।

           इन 3 ओपनर्स को खरीदने वाली टीमें फायदे में रहेंगी

1- डेविड वॉर्नर

David Warner-IPL 2022

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को यदि दो नई फ्रेंचाइजियां IPL 2022 से पहले अपने साथ नहीं जोड़ पाती हैं, तो वह ऑक्शन में नजर आएंगे। वॉर्नर टूर्नामेंट मं 3 बार ऑरेन्ज कैप जीतने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने ना केवल 3 बार ऑरेन्ज कैप जीती हैं, बल्कि 2016 में सनराइजर्स को खिताबी जीत भी दिलाई थी।

हालांकि वॉर्नर के लिए IPL 2021 कुछ खास नहीं रहा। फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तानी से हटाया,फिर ड्रॉप किया और फिर रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है। लेकिन अब ये दूसरी टीमों के लिए बड़ा मौका होगा कि वह ऑक्शन में उतरने पर वॉर्नर को अपने साथ जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करें।

चूंकि वॉर्नर फॉर्म हासिल कर चुके हैं, उन्होंने टी20 विश्व कप में अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं यदि वॉर्नर के आईपीएल आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 150 मैचों में 139.97 की स्ट्राइक रेट व 41.6 के औसत से 5449 रन बनाए हैं। उनके आंकड़े इस बात की गवाह हैं, कि जिस भी टीम के साथ वॉर्नर जुड़ेंगे, उस टीम का पलड़ा टूर्नामेंट में भारी होगा।

2- केएल राहुल

KL Rahul, ipl 2022

IPL 2022 से पहले पंजाब किंग्स ने मजबूरन केएल राहुल को रिलीज किया। चूंकि सलामी बल्लेबाज ने ऑक्शन में उतरने का फैसला किया। केएल मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। ना केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्कि आईपीएल में भी राहुल का जलवा है।

माना जा रहा है कि टूर्नामेंट में शामिल हुईं दो नई टीमें इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए बेताब हैं। लेकिन यदि केएल ऑक्शन में उतरते हैं, तो फिर टीमें उन्हें खरीदने के लिए फिर पर्स की चिंता नहीं करेंगी। राहुल ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

आंकड़ों पर गौर करें, तो 94 मैचों में 136.38 की स्ट्राइक रेट व 47.43 के औसत से 3273 रन बनाए हैं। पिछले पिछले दो सीजनों से लगातार इस बल्लेबाज ने 600 का आंकड़ा पार किया है और आईपीएल 2020 में ऑरेन्ज कैप भी जीती थी। ऐसे में इस ओपनर को अपने साथ जोड़ना किसी भी टीम के लिए फायदे का सौदा होगा।

3- क्विंटन-डी कॉक

IPL 2022

मुंबई इंडियंस के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक IPL 2022 में ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। डी कॉक 2018 से मुंबई इंडियंस के साथ हैं और टीम के लिए माल पहुंचाते आए हैं। मगर फ्रेंचाइजी ने 4 खिलाड़ियों को मैगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया, मगर उसमें क्विंटन का नाम नहीं दिखा।

इस सलामी बल्लेबाज ने ना केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्कि आईपीएल में भी जलवे दिखाए हैं। आंकड़ों पर गौर करें, तो डी कॉक ने अब तक ने अब तक 77 आईपीएल मैचों में 130.93 की स्ट्राइक रेट व 31.33 के औसत से 2256 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक व 16 अर्धशतकीय पारी निकली है।

डी कॉक एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। इसलिए आगामी सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन में जो टीम भी डी कॉक को खरीदेगी उसके वारे-न्यारे हो जाएंगे।

kl rahul Quinton de Kock david warner IPL 2022 Auction