IPL 2022: ये 5 टीमें किसी भी कीमत पर नहीं कर सकेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, कमजोरी है जगजाहिर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
REPORTS: IPL 2022 मीडिया राइट्स डील के लिए अब कई ब्रॉडकास्टर्स में होगी भिडंत, BCCI ने बदले नियम

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन संपन्न हो चुका है और अब इतंजार 15वें सीजन के शुरू होने का है. इस साल टूर्नामेंट में 8 के बजाय कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जो पूरी तरह से नीलामी में अपनी तैयारी कु चुकी हैं. इस बार कुछ टीमों ने जहां 25-25 खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया है तो वहीं कुछ टीमों ने सिर्फ 24 खिलाड़ियों पर ही दावं खेला है.

इसके साथ ही कुछ टीमों ने तो सिर्फ 23 और 21 खिलाड़ी ही पूरे किए हैं. वहीं बैंगलोर इस साल 22 खिलाड़ियों के साथ 15वें सीजन में उतर रही है. इस सीजन को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्टसाइटेड हैं. क्योंकि इस बार खिताब के लिए कुल 10 टीमों में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. यूं तो हर टीमों ने अपने-अपने मुताबिक बेस्ट खिलाड़ी चुने हैं.

लेकिन, कई फ्रेंचाइजियों की कमजोरी इस तरह नजर आ रही है जिन्हें देखकर ये बात कही जा सकती है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ के लिए भी ये टीमें क्वॉलीफाई नहीं कर सकती हैं. ऐसी ही 5 टीमों पर इस आर्टिकल के जरिए डालते हैं एक नजर....

1. लखनऊ सुपर जायंट्स

Lucknow Super Giants

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लखनऊ सुपर जायंट्स का आता है जो पहले ही ऑक्शन में एक बेहतरीन स्ट्रैट्जी के साथ नीलामी में उतरी थी. इस फ्रेंचाइजी ने पर्स का सही तरीके से इस्तेमाल भी किया और खिलाड़ियों को खरीदने में कोई पीछे भी नहीं हटी. टीम ने बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग और ऑलराउंडर्स इन चारों डिपार्टमेंट के लिए सटीक खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा जैसा कि दिखाई भी दे रहा है. लखनऊ की टीम में 6 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मौजूदगी है.

वहीं टीम के पास केएल राहुल जैसा विस्फोटक ओपनर और कप्तान है. क्विंटन डिकॉक भी टीम के लिए मजबूती हैं. वहीं मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी है. तेज गेंदबाजी की कमान मार्क वुड, जेसन होल्डर और आवेश खान के हाथों में होगी. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट काफी कमजोर है. लखनऊ टीम की सबसे कमजोर कड़ी स्पिनर हैं. बिश्नोई के और गौथम के अलावा इस टीम में एक भी स्पिनर नजर नहीं आ रहा है.

जबकि भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का ज्यादा बोलबाला रहा है. इस डिपार्टमेंट को टीम नीलामी में मजबूत कर सकती थी. लेकिन, केएल राहुल के लिए वही कमजोरी नजर आ रही है जो पंजाब किंग्स में कप्तानी के दौरान थी. इसके अलावा टीम ने ऑलराउंडर्स पर ज्यादा जोर दिया है. वहीं मध्यक्रम में क्रुणाल की बात करें तो इस समय वो फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं कि टीम इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में क्वालीफाई करने से चूक सकती है.

2. गुजरात टाइटंस

Gujrat Titans

इस लिस्ट में दूसरा नाम गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का आता है. इस फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले ही हार्दिक पांड्या, राशिद खान और गिल जैसे 3 खिलाड़ियों को विनर्स के रूप में ड्रॉफ्ट किया था. गुजरात ने दूसरे दिन ऑक्शन खत्म होने से कुछ घंटे पहले ही विकेटकीपर को खरीदा था. इस दौरान टीम ने एकसाथ दो विकेटकीपर पर दांव खेला. जिसमें मैथ्यू वेड और ऋद्धिमान साहा नाम शामिल रहा. यूं तो वेड तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, पिछले कुछ समय से वो एवरेज ही रहे हैं. जबकि साहा चोट से जूझते रहे हैं और बीते साल भी उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था.

इतना ही नहीं गुजरात ने ऑलराउंडर के तौर पर राहुल तेवतिया को 9 करोड़ में खरीदा जो सिर्फ एक मैच को छोड़ दिया जाए तो पिछले साल बल्ले से फ्लॉप रहे थे. टीम को बेस प्राइस पर कुछ अच्छे खिलाड़ी भी मिले. इनमें जेसन रॉय का नाम था जिन्होंने लीग के आगाज से पहले ही टीम का साथ छोड़ दिया है. यानी टीम की कमजोरी अब सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ रही है. वहीं लोकी फर्ग्यूसन को भी टीम से जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी ने काफी पैसा लुटाया.

युवा अभिनव मनोहर और विजयशंकर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं इसे लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है क्योंकि गुजरात के पास इसके अलावा कोई और अच्छा बल्लेबाज नहीं है. बीते साल विजयशंकर आउट ऑफ फॉर्म थे. गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी है. फ्रेंचाइजी का मिडिल ऑर्डर और टॉप आर्डर काफी कमजोर दिख रहा है इसके अलावा हार्दिक अगर गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो 5वें गेंदबाज की भी कमी खल सकती है. ऐसे में जिस तरह की कमजोरी इस टीम में नजर आ रही है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये टीम किसी भी कीमत पर IPL 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.

3. राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ऑक्शन से पहले संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया था. इसके बाद ऑक्शन में फ्रेंटचाइजी ने अश्विन और चहल पर दांव खेला और 11.5 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों को भी अपनी टीम से जोड़ लिया.  नीलामी का पहला दिन खत्म होने तक इस फ्रेंचाइजी ने प्लेइंग-11 तैयार कल ली थी. लेकिन, दूसरे दिन गुम हो गई.

आधे ऑक्शन तक किसी भी खिलाड़ी पर इस टीम ने जोर नहीं दिया. आखिरी राउंड में टीम ने 18 खिलाड़ियों के कोटे को पूरा करने के लिए कुछ और प्लेयर्स पर दांव खेला. इनमें रासी वान डेर डुसेन, जेम्स नीशम, नाथन कुल्टर नाइल और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ी रहे. इनमें से चंद खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी प्लेयर्स का फॉर्म अक्सर चिंचा का कारण रहा है.

टीम के ओपनर्स में भी अनुभव की खासा कमी है. देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिखेंगे. इसके साथ ही सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इससे विपक्षी गेंदबाजों को रणनीति बनाने में आसानी होगी. बटलर को ओपनिंग भेजने पर इन युवाओं में से किसी एक को मिडिल ऑर्डर में भेजा जाएगा, जो कि प्लेइंग-11 से खिलवाड़ करना होगा.

टीम के लिए दूसरी परेशानी लोअर मिडिल ऑर्डर में किसी हार्ड हिटर की कमी है. अगर वह कूल्टर नाइल को खिलाते हैं, तो टीम को एक बल्लेबाज को बाहर करना होगा. यदि टीम जेम्स नीशम को मौका देती ,है तो डेथ ओवर में किसी अच्छे गेंदबाज की कमी खल सकती है. टीम की ये कमजोरियां इस बात को साफ जाहिर कर रही हैं कि इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में राजस्थान के लिए जगह बनाना नामुमकिन होगा.

4. सनराइजर्स हैदराबाद

Sunrisers Hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पहले की तरह इस नीलामी में भी सिर्फ गेंदबाजों पर ही जमकर पैसे खर्च किए हैं. इसका अंदाजा स्क्वॉड को देखकर लगाया जा सकता है. जो कि मैच के दौरान टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. बैटिंग ऑर्डर में कोई कैप्ड भारतीय बल्लेबाज नहीं है. यह टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है. राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं.

मध्यक्रम में कप्तान केन विलियमसन के अलावा निकोलस पूरन और अब्दुल समद दिखाई देगें. वहीं गेंदबाजी क्रम में टीम के पास बेहतर विकल्प हैं. वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड के तौर पर दो बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक तेज गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आएंगे. हालांकि टीम की सबसे बड़ी समस्या बल्लेबाजी क्रम है. क्योंकि कप्तान विलियमसन लंबे समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं.

यदि किसी मैच में चोटिल होते हैं या किसी वजह से नहीं खेलते हैं तो हैदराबाद के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना मुश्किल होगा. इसके अलावा टीम के पास कोई क्वालिटी स्पिनर भी नहीं. जबकि पूरन और समद जैसे खिलाड़ी बड़े शॉट के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, पिछले सीजन इनका रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहाा है. यानी टीम को प्लेइंग-11 के लिए भी मशक्कत करते हुए देखा जा सकता है. इन कमजोरियों को देखते ये साफतौर पर कहा जा सकता है कि इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीम के लिए क्वालिफाई करना नामुमकिन होगा.

5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Royal Challengers Bangalore

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले तो विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन कर अपनी कोर को मजबूत किया था. इसके बाद ऑक्शन में अपनी गेंदबाजी क्रम को मजबूत करने की कोशिश की. इसके लिए  टीम ने हर्षल, हेजलवुड और हसरंगा को खरीदा. लेकिन, इनके बैकअप के तौर पर फ्रेंचाइजी के पास कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं जिन्हें इस टूर्नामेंट में ज्यादा अनुभव हो.

बैंगलोर ने फाफ डुप्लेसिस के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज को अपनी टीम से जोड़ा, जो कि टीम के संभावित कप्तान भी हो सकते हैं. कोहली अगर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, तो डु प्लेसिस के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. जो अनुभवहीन हैं. बल्लेबाजी क्रम में लोअर मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर है.

महिपाल लोमरोर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं जिनका आईपीएल में फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं रहा है एगर एक-दो मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो. वहीं मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक पर अच्छा करने की जिम्मेदारी बढ़ेगी. कार्तिक की बात करें तो पिछला सीजन बल्लेबाजी के तौर पर उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में टीम की कई कमजोरियां नजर आ रही हैं. इसलिए ये कहा जा सकता है कि इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक सकती है.

Royal Challengers Bangalore Sunrisers Hyderabad IPL 2022 lucknow super giants Gujrat Titans