आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिलीज व रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई विदेशी खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. लेकिन, ऐसे विदेशी प्लेयर्स को फ्रेंचाजियों ने नीलामी का रास्ता दिखा दिया है. यानी कि इस बार मेगा ऑक्शन में दो नई टीमों को भी बोली लगाते हुए देखा जाएगा.
हालांकि ऑक्शन की शुरूआत से पहले इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हुई 2 नई टीमों (लखनऊ और अहमदाबाद) को अपने खेमे में अधिकतम 3 खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति दी गई है. यानी कि ये टीमें नीलामी से पहले रिलीज हुए खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ सकती हैं. इसके लिए उनके पर्स से उतनी कीमत काट ली जाएगी. इसके लिए नई टीमों के पास सिर्फ 1 से 22 दिसंबर का वक्त है.
इस बीच नई टीमें ज्यादा से ज्यादा 3 खिलाड़ियों को नीलामी से पहले अपनी टीम का हिस्सा बना सकती हैं. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही 5 विदेशी खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें ऑक्शन से पहले नई टीमें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगी.
राशिद खान
इस लिस्ट में पहला नाम राशिद खान (Rashid Khan) का आता है जो टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में आते हैं. इस प्रारूप में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. आईपीएल टूर्नामेंट में भी उन्होंने अपने आपको हर सीजीन में साबित किया है. पिछले सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. बल्ले से भी राशिद कमाल करना जानते हैं. कई मुश्किल समय में उन्होंने टीम के लिए अच्छी पारी खेली है.
लेकिन, दुर्भाग्यवश उन्हें किसी और गेंदबाज का साथ नहीं मिल सका. पिछलवे कई सीजन में राशिद खान का अलग ही जलवा रहा है. अक्सर अपनी स्पिन से वो विरोधियों के लिए खतरनाक साबित रहे हैं. बीते सीजन उन्होंने सुनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कुल 14 मैच खेले थे. 14 मुकाबले में 6.69 की शानदार इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए उन्होंने कुल 18 विकेट चटकाए थे. उनका गेंदबाजी औसत 20.83 का रहा था.
लेकिन, इस सीजन में उन्हें हैदराबाद टीम ने रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है. ऐसे में जाहिर तौर पर नई टीमें इस मौके को बिना गंवाए उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. इसलिए कह सकते हैं कि राशिद पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे जिन पर ऑक्शन से पहले नई टीमों की नजरें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अपने खेमे में शामिल करने पर गड़ी होंगी.
डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम डेविड वॉर्नर (David Warner) का रहा है जिनका पिछला सीजन कुछ खास अच्छा नहीं रहा और जिस तरह से फ्रेंचाइजी ने उनके साथ बर्ताव किया वो भी उन्हें रिलीज की लिस्ट में डालने का सबसे बड़ा कारण रहा. कई बार इस बात का संकेड वॉर्नर दे चुके थे कि वो इस टीम के लिए दोबारा नहीं खेलना चाहेंगे. पहले कप्तानी छिनना और फिर उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर देना वॉर्नर के लिए काफी बड़ा झटका था.
इसकी चर्चा पूरे सीजन में हुई और टीम को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. साल 2016 में टीम को चैंपियन बनाने वाले वॉर्न अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और उन्हें कप्तानी का भी अच्छा-खासा अनुभव है. इसलिए इस मौके को कम से कम नई फ्रेंचाइजी नहीं गंवाना चाहेंगी. क्योंकि उन्हें बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ एक अच्छे मेंटॉर (कप्तान) की भी जरूरत है.
इसके खास बात ये है कि डेविड वॉर्नर अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी भी वही रहे हैं और अब सबसे ज्यादा रन भी उन्हीं के बल्ले निकला है. ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले विदेशी खिलाड़ी हैं. इसलिए ये कहा जा सकता है कि नई टीमें ऑक्शन से पहले उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अपने टीम में शामिल करने की जद्दजोजहद में होंगी.
जोस बटलर
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का आता है जो हाल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी धुंआधारी पारियों के लिए चर्चाओं में थे. उन्होंने यूएई में शानदार पारियां खेली थीं. इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. राजस्थान की ओर से खेलने वाले इस विदेशी प्लेयर को भी राजस्थान ने रिलीज कर दिया है.
पहले चरण में वो भारत इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने पहुंचे थे. लेकिन, दूसरे हाफ में वो फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़ सके थे. पहले हाफ में खेले 7 मैच में उन्होंने 153 के स्ट्राइक रेट से कुल 254 रन बनाए थे. इसके अलावा जिस तरह की फॉर्म में वो वर्ल्ड कप में नजर आए उस पर भी नई टीमों की निगाहें होंगी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने शतक भी जड़ा था. खास बाच ये है कि बटलर टीम को अच्छी शुरूआत देते रहे हैं और टी20 फॉर्मेट के बेस प्लेयर में आते हैं.
फिलहाल उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने भले ही रिलीज कर दिया है. लेकिन, ये कहा जा सकता है कि इस विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल 2022 (IPL 2022) के नियम के तहत नई फ्रेंचाइजी जरूर अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करेंगी.
फाफ डु प्लेसिस
इस लिस्ट में चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी (faf du plessis) का नाम आता है जो पावरप्ले में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अगर डु प्लेसी क्रीज पर टिक तजाएं तो विरोधी टीम के पसीन छूट जाते हैं क्योंकि फिर उनका थमने का नाम नहीं लेता. इसका नमूमा पिछले ही सीजन में देखने को मिला था. चेन्नई सुपर किंग्स के चौथे खिताब के जीत में गायकवाड़ के बाद डु प्लेसी की सबसे बड़ी भूमिका रही थी.
उन्होंने हर मैच में टीम को बुरी स्थिति से निकाला और सीएसके के लिए रन भी बटोरे थे. खास बात ये है कि उन्हें कप्तानी का भी अनुभव है. कैरेबियाई प्रीमियर लीग में वो मेजबान के तौर पर खेलते हैं. यानी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना नई फ्रेंचाजियों के लिए दोनों हाथ में लड्डू लेने के बराबर होगा. पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने चेन्नई की ओर से 16 मैच में 45.21 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 633 रन बनाए थे.
इतना ही नहीं ऑरेंज कैप जीतने से डु प्लेसी सिर्फ 2 रन पीछे रहे गए थे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए नई टीमें इस रिलीज का फायदा उठाना चाहेंगी और उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अपने खेमे में शामिल करने की पूरी कोशिश में होंगी.
जोफ्रा आर्चर
इस लिस्ट में 5वें और आखिरी विदेशी खिलाड़ी की लिस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का नाम आता है. जो पिछले सीजन में इंजरी की वजह से 14वें सीजन में हिस्सा नहीं ले सके थे. राजस्थान की ओर से खेलने वाले इस प्रतिभाशाली गेंदबाज को भी राजस्थान ने रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है. ऐसे में नई टीमों के पास अच्छा मौका है.
जोफ्रा आर्चर का इस टूर्नामेंट में लगभग अच्छा रिकॉर्ड रहा है. जो नई टीमों के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है. उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए नई टीमें एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहेंगी. अभी तक उन्होंने कुल 35 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और 6 इकोनॉमी रेट से कुल 46 विकेट झटके हैं. उनका गेंदबाजी औसत भी काफी बेहतरीन रहा है.
इसलिए यह कह सकता हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले जोफ्रा आर्चर को नई टीमें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगी.