IPL 2022 के आगाज होने में अभी वक्त बाकी है. लेकिन, उससे पहले ही इससे जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में दो नई टीमों को लेकर खुलासा हो चुका है. 15वें सीजन में कुल 10 टीमें नजर आने वाली हैं. यानी रोमांच अपने चरम पर होगा. इस बार के नियम को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. इसलिए आईपीएल 2021 के रिटेंशन नियम से जुड़ी इस पूरी रिपोर्ट को पढ़ें.
नहीं होगा टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड का अधिकार
दरअसल ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो 8 मौजूदा टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. वहीं दो नई फ्रेंचाइजियों को 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ने की अनुमति होगी. 15वें सीजन की नीलामी कब होगी अभी तक इसे लेकर कोई डेट सामने नहीं आई है. लेकिन, रिपोर्ट के अनुसार सभी टीमों के पास लगभग 90 करोड़ रुपए का पर्स होगा. जो 2021 की नीलामी के 85 करोड़ से कुछ ज्यादा ही है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक टीमों को ऐसी भी छूट होगी कि वो अधिकतम 3 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकें. उसी के मुताबिक अलग-अलग टीमों के लिए रिटेन होने वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या एक या दो निर्धारित होगी. ये स्पष्ट हो गई है कि साल 2018 की बड़ी नीलामी के जैसे इस साल आईपीएल 2022 ( IPL 2022) टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड का अधिकार नहीं होगा. इस कार्ड का इस्तेमाल पहले कोई भी टीम करके अपने पुराने खिलाड़ियों नीलामी में हासिल कर सकती थी.
नई टीमों के पास होगी नीलामी को लेकर ये बड़ी छूट
हाल ही में आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने इन सभी नियमों से फ्रेंचाजियों का सामना करवा दिया है. रिटेन होने वाले 3 भारतीय खिलाड़ियों में वो प्लेयर्स भी शामिल हो सकते हैं. जिन्होंने कभी भी इंटरनेशनल पर टीम इंडिया के लिए मैच नहीं खेले हैं. नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद की बात करें तो इन्हें 2 भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी को अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ने की छूट होगी. लेकिन, तब जब वो खिलाड़ी और टीम की ओर से रिटेन ना किए गए हों.
फिलहाल इस बार नियम के मुताबिक खिलाड़ियों पर भी ये बात लागू होगी कि वो खुद अपनी टीम की ओर से रिटेन होना चाहते हैं या फिर नहीं. यदि कोई खिलाड़ी अपने आपको बोली में खड़ा करना चाहता है तो उसे इसकी पूरी छूट होगी. लेकिन, अभी भी आईपीएल 2022 ( IPL 2022) को रिटेनशिप नियमों से जुड़ी अनाउंसमेंट करनी है. हालांकि अभी यही माना जा रहा है कि रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के नाम देने की समय सीमा इसी महीने के आखिर तक होगी.
पर्स से जुड़े नियम की अनाउंसमेंट होनी बाकी
रिटेन होने वाले प्लेयर्स पर ज्यादा से ज्यादा पैसे लुटाए जा सकते हैं. जिसे लेकर अभी आईपीएल 2022 ( IPL 2022) को निर्णय लेना बाकी है. रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर खर्च किए गए पैसे बड़ी नीलामी से पहले टीमों के पर्स से काट लिए जाएंगे. साल 2018 के दौरान जब मेगा नीलामी हुई थी उस वक्त सभी टीमों को पर्स में 80 करोड़ रुपए दिए गए थे. इसमें से टीमें अधिकतम 33 करोड़ रुपए ही टीमें रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर खर्च कर सकती थीं.