IPL 2022: इन 3 खिलाड़ियों को ऑक्शन में मिल सकता है 15 करोड़, तीसरे नंबर के खिलाड़ी पर होगी कई टीमों की नजरें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022

आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजियों को 30 नवंबर तक कुल 32 खिलाड़ी रिटेन करने थे. लेकिन, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के लिए कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया. इसमें 23 कैप्ड और 4 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं कई फ्रेंचाइजियों ने अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है. जो इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे.

कई खिलाड़ियों को मोटी रकम के साथ रिटेन किया गया है तो कईयों की सैलरी घट गई है. यानी इस बार फ्रेंचाइजियों ने प्रदर्शन के आधार पर दांव खेला है. फिलहास इस साल मेगा ऑक्शन होना है और इस ऑक्शन में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर बड़ी नीलामी की उम्मीद है.

हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें IPL 2022 ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां 15 करोड़ तक की बोली में खरीद सकती हैं.

डेविड वॉर्नर

David Warner

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होना तय है. जाहिर तौर पर इस सभी 10 फ्रेंचाजियां अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेंगी. कई ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) से नई फ्रेंचाइजी संपर्क में हैं. यानी उन्हें अपने टीम में जोड़ना चाहती हैं. हैदराबाद को इस टूर्नामेंट का खिताब दिला चुके वॉर्नर पिछले साल लगातार चर्चाओं में थे.

वॉर्नर ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं. खास बात ये है कि उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है और वो खुद भी बल्ले से रन बनाते हैं. कई सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप अपने नाम की है.

पिछला साल उनके करियर के लिए अच्छा नहीं था लेकिन, अब फिर से वो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. इस साल कई ऐसी फ्रेंचाइजी हैं जिन्हें कप्तान और एक बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत है. ऐसे में कह सकते हैं कि वॉर्नर इस साल मेगा ऑक्शन में 15 करोड़ में बिक सकते हैं.

फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis

इस लिस्ट में दूसरा नाम चेन्नई सपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का आता है जिन्होंने पिछले सीजन में ताबड़तोड़ पारियां खेली थीं. उन्होंने चेन्नई को चौथा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं ऑरेंज कैप जीतने से सिर्फ 2 रन दूर रह गए थे. उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया था उसे देखकर ऐसा लगा था कि सीएसके उन्हें जरूर रिटेन करेगी.

हालां ऐसा संभव नहीं हुआ और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया. पिछले साल पूरे सीजन डु प्लेसिस का बल्ला जमकर गरजा था और रनों की भी बरसात हुई थी. इसलिए मेगा ऑक्शन में उन पर भी पैंसों की बरसात होना तय माना जा रहा है.

14वें सीजन में डु प्लेसी ने 45 की जबरदस्त औसत से रन बटोरे थे और लगभग सभी मैचों में टीम को अच्छी शुरूआत दी थी. उनके आंकड़ों को देखते हुए ये कह सकते हैं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसी को 15 करोड़ तक मिल सकता है.

राशिद खान

Rashid Khan

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की जो टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में आते हैं. इस प्रारूप में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. आईपीएल टूर्नामेंट में भी उन्होंने अपने आपको हर सीजन में साबित किया है. पिछले सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. बल्ले से भी राशिद विरोधियों पर भारी पड़ते हैं.

खतरनाक स्पिनर में शामिल राशिद ने पिछले सीजन में कुल 14 मैच खेले थे. 14 मुकाबले में 6.69 की शानदार इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए उन्होंने कुल 18 विकेट चटकाए थे. उनका गेंदबाजी औसत 20.83 का रहा था. लेकिन, इस मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया.

हालांकि इस बीच ऐसी कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि नई फ्रेंचाजियां लगातार राशिद के संपर्क में हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं. फिलहाल अभी तक इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल रिपोर्ट सामने नहीं आई है. लेकिन, राशिद जिस टैलेंट की वजह से जाने जाते हैं उसे देखते हुए ये कह सकते हैं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में उन्हें 15 करोड़ तक मिल सकते हैं.

Faf Du Plessis david warner rashid khan IPL 2022 IPL Mega Auction 2022