IPL 2022 की 2 नई टीमों की नीलामी को लेकर सामने आई डेट, T20 World Cup 2021 में भारत-पाक के मैच के बाद मिलेगी खुशखबरी!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022-2 new teams auction Date

क्रिकेट प्रेमियों को 24 अक्‍टूबर का इंतजार बेसब्री से है. लेकिन, अब फैंस 25 अक्‍टूबर का भी इंतजार इतनी ही बेसब्री से कर रहे होंगे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसके बारे में हम बताएंगे लेकिन, टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) की बात करें तो 24 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच भिड़ंत होने जा रही है. ये दोनों टीमें अपने मेगा इवेंट की शुरूआत एक-दूसरे के खिलाफ कर रही हैं. इस मैच के अगले ही दिन फैंस को एक और खुशखबरी मिल सकती है.

नई टीमों की होने जा रही है घोषणा

IPL 2022-2 new team आईपीएल 2022 (IPL 2022)

माना जा रहा है कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की 2 नई टीमों की नीलामी 25 अक्टूबर को लग सकती है. आईपीएल 2022 के अगले सीजन लिए दो नई टीमों का ऐलान होना है. अभी ये टीमें फाइनल नहीं हो सकी हैं. जिसके बारे में क्रिकेट प्रेमी काफी वक्त से जानना चाहते हैं. इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, 25 अक्‍टूबर को दुबई में ही आईपीएल की दो नई टीमों की बिक्री होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: 3 नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों को रिटेन

क्रिकबज के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो करीब 20 पार्टी ने 2 नई फ्रेंचाइजियों के लिए निविदा के आमंत्रण (ITT) डॉक्‍यूमेंट को खरीदा है. टीम की नीलामी के लिए बेस प्राइस 2 हजार करोड़ रुपये तय किया गया है. दो नई फ्रेंचाइजियों में कई बड़े ग्रुप, नामों ने दिलचस्‍पी दिखाई है. इन बड़े नामों में मैनचेस्‍टर यूनाइटेड फुटबॉल क्‍लब के मालिक ग्‍लेजर परिवार भी शामिल है.

इन शर्तों के साथ होगी की नीलामी

IPL 2022-2 new team auction आईपीएल 2022 (IPL 2022)

रिपोर्ट्स की ओर से आ रही जानकारी के मुताबिक मैनचेस्‍टर यूनाइटेड के मालिक दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग पर नजर रखे गड़ाए हुए हैं. विदेशी संस्‍था आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुछ शर्त के साथ टीम खरीद सकती हैं. आईटीटी विदेशी संस्‍थाओं को आईटीटी खरीदने के साथ बोली लगाने की मजूंरी इस शर्त के साथ देता है कि अगर वो बोली जीत जाते हैं तो उन्‍हें भारत में एक कंपनी स्‍थापित करनी होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: 2 नई टीम पर बोली लगाने की रेस में शामिल हुए Deepika Padukone और Ranveer singh

फिलहाल अभी इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफशियल डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन, जिस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 15वां सीजन शुरू होने से पहले फैंस के सामने जल्द ही दो नई टीमों के बारे में खुलासा होने वाला है. अगले साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 10 टीमें उतरेंगी. यानी रोमांच अपने चरम पर होगा.

bcci आईपीएल 2022 IPL 2022 IPL 2022 2 new teams auction