BREAKING: IPL 2022 मैगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड करवाए नाम, जानिए पूरी डीटेल्स

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022

IPL 2022 (IPL 2022) के लिए रिटेंशन और ड्रॉफ्ट प्लेयरों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले नामांकन कराने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची सामने आ चुकी है. इस साल 2 नई टीमें भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. यानी 15वें सीजन में 8 के बजाय कुछ 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. लेकिन, उससे पहले सभी को 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार है. उससे पहले कितने खिलाड़ियों ने IPL 2022 नीलामी के लिए नामांकन कराया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया नामांकन

IPL 2022

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग ने खुद ऑफिशियल तौर पर नामांकन करने वाले सदस्यों की संख्या की पुष्टि कर दी है. कई रिपोर्ट्स के जरिए इस तरह का दावा किया गया था कि 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया है. इसी बीच जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक भी हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया है.

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक 15वें सीजन के लिए इस साल कुल 1,214 प्लेयर्स ने अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए नामांकन में दिया है. जिसमें विदेशी और भारतीय दोनों ही खिलाड़ी शामिल हैं. 15वें सीजन के लिए नामांकन कराए गए 1214 नामों में 270 कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या शामिल है. वहीं 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ियों ने अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है.

इस साल नामांकन कराने वाले कैप्ड अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या

IPL 2022- Capped-Uncapped Players

इसके साथ हम आपको इस IPL 2022 नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ और अहम जानकारियों से रूबरू करवा देते हैं. जो कुछ इस तरह है.

- कैप्ड इंडियन (61 खिलाड़ी)

- कैप्ड इंटरनेशनल (209 खिलाड़ी)

- एसोसिएट (41 खिलाड़ी)

- अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे (143 खिलाड़ी)

- अनकैप्ड इंटरनेशनल जो पिछले आईपीएल सीजन (6 खिलाड़ी) का हिस्सा थे.

- अनकैप्ड भारतीय (692 खिलाड़ी)

- अनकैप्ड इंटरनेशनल (62 खिलाड़ी)

16 देशों से इस टूर्नामेंट में के लिए खिलाड़ियों ने कराया अपना नामांकन

Players enrolled for IPL 2022 from 16 countries

इसकेे अलावा आईपीएल 2022 के लिए जितने भी खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है उसमें कई देशों के प्लेयर्स शामिल हैं. अब तक जहां-जहां से इस बड़े टूर्नामेंट में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है उसमें 318 विदेशी प्लेयर्स का नाम शामिल है. इनमें से अफगानिस्तान से 20, ऑस्ट्रेलिया से 59, बांग्लादेश से 9 इंग्लैंड से 30 न्यूजीलैंड से 29, साउथ अफ्रीका से 48, वेस्ट इंडीज से 41, श्रीलंका से 36, आयरलैंड से 3 और जिम्बाब्वे से 2 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नामांकन कराया है.

इसके अलावा नेपाल से 15, यूएसए से 14, नीमीबिया से 5, ओमान से 3, भूटान से 1, नीदरलैंड से 1, स्कॉटलैंड से 1 और यूएई से 1 प्लेयर ने अपना नाम नीलामी के लिए दिया है.

IPL 2022 IPL Mega Auction 2022