IPL 2021: सीजन के शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड्समैन हुए कोरोना संक्रमित

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021-14th

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने वाली है, लेकिन उससे पहले फैंस और बीसीसीआई के लिए एक बुरी खबर ने दस्तक दे दी है. दरअसल इस सीजन के शेड्यूल से जुड़ी पूरी घोषणा हो चुकी है, और 9 अप्रैल से दुनिया की रोमांचल लीग की शुरूआत होगी. इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा, और इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को होगा.

आईपीएल शुरू होने से पहले आई बुरी खबर

IPL 2021

14वें सीजन की शुरूआत होने से पहले कोरोना के चलते एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल हाल ही में आई अपडेट के मुताबिक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हैरानी की बात तो यह है कि, जिस स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उसमें 10 से लेकर 25 अप्रैल तक इस सीजन के कुल 10 मुकाबले खेले जाने हैं.

‘द हिंदू’ के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो वानखेड़े स्टेडियम के सभी 19 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट बीते हफ्ते ही हुई थी, जिनमें से 3 स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट 26 मार्च को ही आई गई थी. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद 1 अप्रैल को 5 और लोगों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये दिग्गज खिलाड़ी भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

publive-image

फिलहाल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की आई इस खबर के बाद अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, पहली बार जिन ग्राउंड स्टाफ कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्हें बाकी सदस्यों से अलग रखा गया था, या नहीं. लेकिन आईपीएल 2021 (IPL 2021) से चंद दिन पहले अचानक से आई इस खबर के बाद बीसीसीआई बोर्ड भी दंग है.

बीते महीने ही खत्म हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बाद कुल 4 दिग्गज खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर, युसुफ पठान, एस बद्रीनाथ और इरफान पठान का नाम शामिल है. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी केकेआर को भी बड़ा झटका लगा है.

मुसीबत में 14वां सीजन

publive-image

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नितीश राणा भी सीजन की शुरूआत से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिस तरह से लगातार देशभर में कोरोना महामारी से जुड़े केस बढ़ रहे हैं, और लगातार खिलाड़ियों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14 वें सीजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. क्योंकि हालात फिर से बेकाबू हो चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर इरफान पठान वानखेड़े स्टेडियम युसुफ पठान नितीश राणा आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021