आईपीएल 2021 (IPL 2021) भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शुमार है, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल चुकी है. इस बार 9 अप्रैल से इस टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है. इस लिस्ट में अब एक और क्रिकेटर का नाम शामिल होने वाला है. जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट के साथ ही विदेशी लीग में भी अपनी बल्लेबाजी चर्चा में बने हुए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस साल आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे विराट
दरअसल इस रिपोर्ट में हम बात करने जा रहे हैं, झारखण्ड की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने वाले बल्लेबाज विराट सिंह की, जिन्हें पहली बार साल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दौरान 1 करोड़ 90 लाख रूपये में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 20 लाख रूपये का था.
हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें खरीदने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ने खुद को साबित करने का मौका नहीं दिया था. लेकिन इस साल क्रिकेटर की अपनी फ्रेंचाइजी से काफी उम्मीदें हैं. यदि उन्हें मौका मिला तो अपने बल्ले से खिलाड़ी जमकर रनों की बरसात करते हुए नजर आ सकते हैं.
बचपन से ही क्रिकेट में विराट की थी दिलचस्पी
विराट सिंह की बचपन से ही क्रिकेट में बड़ी दिलचस्पी थी. विराट, धोनी और युवराज को अपना आदर्श मानते हैं. विराट सिंह का क्रिकेट खेलने का सपना उस वक्त छिन जाता, जब स्कूल में पढ़ाई के दौरान वो 5वीं में फेल हो गए थे. क्योंकि उनके पिता विनोद सिंह ने उनका बल्ला छीनते हुए उन्हें क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था.
लेकिन उस दौरान उनके कोच वेंकेटराम ने खिलाड़ी के पिता को समझाया और खेल में उनकी मदद की. महज 14 साल की उम्र में विराट सिंह ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि, उन्हें झारखंड अंडर-19 टीम में शामिल किया गया. 2 साल तक उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें 16 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में भी जगह मिल गई थी.
IPL 2021 में बल्लेबाजी से बवाल मचा सकते हैं विराट
इसके साथ ही इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी का भी हिस्सा विराट सिंह रह चुके हैं. उसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, उनके खेल में असली सुधार तब हुआ था, जब वो डरहम में काउंटी खेलने पहुंचे थे. इसके अलावा विराट ने कुल 60 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 37.54 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 1802 रन बनाए थे.
इस साल विराट सिंह विजय हजारे ट्रॉफी का भी हिस्सा थे. उन्होंने झारखंड की तरफ से कुल 5 मुकाबले खेले थे. 6 मुकाबले में 37.60 की औसत से बल्लेबााजी करते हुए, उन्होंने कुल 188 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 84.68 का रहा है. जिसमें उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला था. ऐसे में कहा जा सकता है कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में भी खिलाड़ी अपने बल्ले से बवाल मचा सकते हैं.