3 साल पहले विराट के छुड़ाए थे छक्के और अब उन्हीं के सामने मिला आईपीएल डेब्यू करने का मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli-IPL

क्रिकेट का महामुकाबला यानि आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली Virat Kohli ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। मगर इस मैच में एक रोमांचक बात सामने आई, वह ये है कि विराट को 3 साल पहले नेट्स पर छक्के छुड़ाने वाले गेंदबाज को उन्हीं के सामने डेब्यू करने का मौका मिला है।

मुंबई के लिए डेब्यू मैच खेल रहे हैं मार्को

publive-image

आईपीएल 2021 का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की तरफ से साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को डेब्यू करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने इस साल ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ अपनी टीम में शामिल किया है। मार्को और डुआन जेनसन जुड़वा भाई हैं और दोनों बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी करते हैं। 6 फीट 8 इंच के मार्को ने एक बार अपने भाई की तारीफ करते हुए कहा था,

 "डुआन भी उतना ही अच्छा है, जितना अच्छा मैं। हम एक जैसे खिलाड़ी है। वह गेंद को दूर हिट कर सकता है। आईपीएल नीलामी के बाद मैंने डुआन से बात की, वह मेरे लिए बहुत खुश था। हम दोनों एक-दूसरे को खूब सपोर्ट करते हैं।"

Virat Kohli को परेशान करके बटोरी सुर्खियां

मार्को जेनसन को आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सामने डेब्यू कर रहे हैं। अब खास बात यहां ये है कि मार्को, जिन्हें आज क्रिकेट की दुनिया में पहचान मिल चुकी है, वह 2018 में विराट कोहली (Virat Kohli) को नेट्स में परेशान करने के चलते ही सुर्खियों में आए थे।

आज पहली बार उन्हें विराट कोहली की टीम के ही खिलाफ आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला है. इसके पहले 2017 में इंडिया ए के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर इन दोनों भाइयों ने मनीष पांडे, करुण नायर, श्रेस अय्यर, ईशान किशन और अभिनव मुकुंद को गेंदबाजी की थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं मिला डेब्यू का मैच

virat kohli

मार्को जेनसन को अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। मगर वह प्रथम श्रेणी में 14 मैच खेल चुके हैं। 440 रन बनाने के अलावा 54 विकेट भी चटका चुके हैं। वहीं, 13 लिस्ट ए मैचों में मार्को ने 112 रन बनाए हैं और 16 विकेट झटके हैं। उन्होंने अब तक 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वो बल्ले से 71 रन बनाए हैं।

विराट कोहली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम