कोरोना वायरस के चलते स्थगित चल रहे IPL 2021 के 31 मुकाबले 19 सितंबर से यूएई की मेजबानी में खेले जाएंगे। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है कि यूएई लेग में दर्शकों की वापसी स्टैंड्स में हो सकती है। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बयान दिया है कि यूएई सरकार दर्शकों को अनुमति दे सकती है क्योंकि वहां सभी को वैक्सीन लग चुकी है।
स्टैंड्स में लौट सकते हैं दर्शक
कोविड-19 के चलते IPL 2021 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन 19 सितंबर से अब इस सीजन के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई की मेजबानी में होने वाला है। इस बीच बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया है कि यूएई लेग में स्टैंड्स में दर्शकों की वापसी हो सकती है। इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए अरुण धूमल ने कहा,
“हम उस पर काम कर रहे हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यूएई सरकार इस बार दर्शकों को अनुमति देगी क्योंकि वहां सभी को वैक्सीन लग चुकी है। चलिए देखते हैं क्या होता है। उम्मीद है, प्रशंसकों को अनुमति दी जाएगी लेकिन खिलाड़ियों या लोगों की सुरक्षा की कीमत पर नहीं - यह अधिक महत्वपूर्ण है। बाकी यूएई सरकार को तय करना है।”
ईसीबी की तरफ से भी आया बयान
IPL 2021 के यूएई लेग में दर्शकों की वापसी पर गल्फ न्यूज के हवाले से अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि,
“मेजबान होने के नाते ईसीबी प्रशासकों के साथ दर्शकों को शामिल करने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल को लेकर सहमति मांग रहा है। इसके बाद हम इस बारे में बीसीसीआई और आईसीसी के साथ दर्शकों की जरूरतों पर चर्चा करेंगे।”
अगले सीजन से 10 फ्रेंजाइजी लेंगी हिस्सा
पिछले काफी वक्त से बीसीसीआई आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमों को शामिल करने पर काम कर रहा है। बताया गया था कि इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और अपनी टीमें तैयार करेंगी। अरुण धूमल ने इंसाइड स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा,
”हर कोई अब आईपीएल की ओर देख रहा है। हमें विश्वास है कि यह संयुक्त अरब अमीरात में एक रोमांचक टूर्नामेंट होगा। आठ टीमों के साथ यह आईपीएल का आखिरी सीजन होगा। निश्चित रूप से अगली बार 10 टीमें होंगी. हम उस पर काम कर रहे हैं।”