यूएई में होने वाले IPL 2021 में सबसे ज्यादा इन 3 टीमों को होगा नुकसान, जानिए उसका कारण

author-image
Sonam Gupta
New Update
इन 3 कप्तानों ने IPL 2022 में किया सबको इम्प्रेस, एक को तो जल्द मिल सकती है टीम इंडिया की कमान

भारत में आयोजित हुए IPL 2021 के पहले हाफ को कोरोना वायरस के चलते स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अब बीसीसीआई इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि टूर्नामेंट का सेकेंड हाफ यूएई में आयोजित किया जाएगा। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 19-20 सितंबर को टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

मगर अब IPL 2021 के बचे हुए 31 मैच अब यूएई के मैदान पर खेले जाएंगे। अब इस फैसले से एक ओर कुछ टीमों को फायदा पहुंचेगा, तो यकीनन कुछ टीमों को इसके चलते नुकसान भी होगा। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जिन्हें UAE में आईपीएल के शिफ्ट होने से होगा बड़ा नुकसान।

            IPL 2021 के UAE में होने से 3 टीमें होंगी प्रभावित

1- राजस्थान रॉयल्स

ipl 2021

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साल 2008 की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स का आता है। राजस्थान की टीम के ऊपर यूएई पहुंचने के बाद एक बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यूएई के मैदानों का होना है। पिछले साल हम सभी ने ये अच्छे से देखा था कि टीम सिर्फ शारजाह के छोटे मैदान पर बढ़िया खेल दिखाने में सफल रही थी जबकि दुबई और अबु धाबी में टीम को एक-एक जीत के लिए तरसना पड़ा था।

आईपीएल-13 के दौरान टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें पायदान पर रही थी। साथ ही टीम के तीन सबसे प्रमुख खिलाड़ी जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी यूएई लेग के दौरान टीम के साथ उपस्थित नहीं होंगे। पिछले साल खेले गए आईपीएल सीजन में और स्टोक्स बहुत ही कमाल की लय में भी नजर आए थे, जो इस बार टीम का हिस्सा न होने के चलते सैमसन एंड कंपनी के लिए परेशानी का एक बड़ा सबब बन सकता है।

2- कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2021

इस लिस्ट में दूसरा नाम कोलकाता नाइट राइडर्स का आता है। दरअसल, UAE में बचे हुए 31 मैच खेले जाने हैं, मगर टीम के सामने कई बड़ी-बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। बात कुछ ऐसी है कि ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि वह बचे हुए आईपीएल मैचों के लिए वापस नहीं लौटेंगे।

वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं, ऐसे में टीम के कप्तान इयोन मोर्गन बचे हुए मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे। यहीं केकेआर की मुश्किलें खत्म नहीं होती, बल्कि कैरेबियन प्रीमियर लीग के चलते विंडीज खिलाड़ी भी टूर्नामेंट को मिस कर सकते हैं। मतलब केकेआर के पास सुनील नारायण और आंद्रे रसेल भी नहीं होंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में औसत प्रदर्शन किया था, मगर टीम टॉप-4 में प्ले ऑफ नहीं कर सकी थी। कमिंस के बाहर होने और मॉर्गन और रसेल जैसे बड़े खिलाड़ियों के ना खेलने की स्थिति पर यकीनन केकेआर की चिंता यूएई में काफी बढ़ने वाली है।

3- चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2021

IPL 2021 के पहले हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने रंग में नजर आई और वह 7 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी। मगर अब क्योंकि टूर्नामेंट के आगे के बचे हुए मैच UAE में खेले जाने वाले हैं, तो ये चेन्नई के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

पिछले साल भी टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के मैदानों पर किया गया था। जिसमें चेन्नई की ओर से बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था और टीम इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी, क्योंकि उनकी टीम यूएई के मैदानों पर पूरी तरह से असहाय नजर आई थी।

इस सीजन के शुरुआत में मोईन अली, सैम करन ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। मगर अब यदि इंग्लैंड के खिलाड़ी वाकई टूर्नामेंट में आगे बचे हुए मैच खेलने नहीं आते हैं, तो यकीनन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात हो सकती है। वहीं ड्वेन ब्रावो को भी फ्रेंचाइजी मिस कर सकती है।

यूएई चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021