आईपीएल 2021 को शुरु होने में अब चंद दिन बचे हैं। फैंस ने तो काउंटडाउन भी शुरु कर दिया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए लगभग सभी टीमें यूएई पहुंच कर तैयारियों में जुट गई है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम CSK भी यूएई पहुंचकर तैयारियों में जुट गई है। इस बीच सुरेश रैना (Suresh Raina) का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जिसमें वह शॉट लगाते नजर आ रहे हैं और गेंद बाउंड्री पार जाकर गर्दा उड़ाती दिखी।
रैना ने अपने शॉट से उड़ा दी धूल
आईपीएल 2021 की तैयारियों में चेन्नई सुपर किंग्स जुट चुकी है। स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने नेट सेशन में अपनी तैयारियों की एक झलक दिखाई। इस दौरान रैना ने एक ऐसा छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो खुद रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
नेट सेशन में बल्ले से रैना ने गेंद को स्टेडियम की छत पर पहुंचाकर कर धूल उड़ा दी। रैना ने भी अपने इस शानदार शॉट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बैक ग्राउंड में फिल्म रॉकस्टार का फेमस गाना फिर से उड़ चला सुनाई दे रहा है। रैना ने वीडियो को कैप्शन देते हुए कहा कि एक दम धुआंदार।
19 सितंबर से एक्शन में नजर आएगी CSK
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का टीम में होना काफी फायदेमंद रहता है। फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन के शुरुआती 7 मैचों में रैना ने 126.28 की स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए। अब यूएई में खेले जाने वाले आगे के मैचों में चेन्नई को अपने अनुभवी बल्लेबाज से काफी उम्मीदें होंगी। पिछली बार जब आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हुआ था, तब रैना ने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था। हालांकि इस बार वह टीम का हिस्सा हैं।
बता दें, बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले चेन्नई ने 7 मैच खेले थे, जिसमें से 5 में जीत दर्ज करते हुए 10 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-2 पर बनी हुई है। फ्रेंचाइजी चौथा खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। 19 सितंबर को चेन्नई और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ टूर्नामेंट दोबारा शुरु होगा।