बायो बबल में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ने के चलते IPL 2021 को स्थगित कर दिया गया। टूर्नामेंट के 29 मुकाबले सफलतापूर्वक खेला गया, मगर इसके बाद बायो बबल ब्रेक हो गया और 31 मैच बचे रहे और लीग को स्थगित कर दिया गया।
हालांकि जितना सीजन खेला गया, उसमें कई खिलाड़ी चोटिल हुए और रूल्ड आउट हुए। तो वहीं कुछ खिलाड़ी पहले ही अपनी चोट के चलते कैश रिच लीग का हिस्सा नहीं बन सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि IPL 2021 को दोबारा शुरु किया जाता है, तो कुछ खिलाड़ी अपनी इंजरी से पार पाकर दोबारा लीग का हिस्सा बन सकते हैं।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो टूर्नामेंट से रूल्ड आउट हुए, लेकिन फिर कैश रिच लीग के दोबारा शुरु होने पर वह वापसी कर सकते हैं।
IPL 2021 के दोबारा शुरु होने पर फिट होकर लौट सकते हैं खिलाड़ी
1- श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। स्कैन के बाद पता चला कि अय्यर की कंधे की हड्डी डिस्लोकेट हो गई थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा।
वह IPL 2021 के पूरे सीजन से ही रूल्ड आउट हो गए और टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंप दी गई। मगर अब जबकि टूर्नामेंट को बीच में स्थगित कर दिया गया है और यदि सितंबर महीने या उसके बाद इसे दोबारा से पूरा करने के लिए आयोजित किया जाता है, तो यकीनन श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में वापसी कर सकेंगे।
यदि अय्यर टूर्नामेंट में लौटते हैं, तो यकीनन बड़ा सवाल होगा की टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे या ऋषभ पंत। इसपर फैसला दिल्ली का टीम मैनेजमेंट ही लेगा।
2- जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जनवरी में घर पर ही चोट लग गई थी। हालांकि इसके बावजूद वह अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ भारत दौरे पर आए, जहां उनकी चोट बढ़ गई और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा।
आर्चर फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं। इंजरी के चलते ही वह IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं बन सके, जिसकी कमी फ्रेंचाइजी को काफी ज्यादा खली। ऐसे में अब यदि कैश रिच लीग के 14वें सीजन का आयोजन दोबारा से किया जाएगा, तो यकीनन आर्चर राजस्थान की स्क्वाड में वापसी करेंगे।
3- टी नटराजन
पिछले कुछ वक्त में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो IPL 2021 के दोबारा शुरु होने पर हैदराबाद की टीम में वापसी कर सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को घुटने की चोट के चलते IPL 2021 से बाहर हो गए थे। इसके बाद नटराजन की सर्जरी हुई और फिलहाल वह रिकवरी प्रोसेस में हैं। यॉर्कर किंग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले नटराजन की कमी हैदराबाद को काफी खली।
परिणाम ये रहा कि हैदराबाद इस सीजन में खेले गए 7 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी और अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर रही। मगर अब यदि दोबोरा से टूर्नामेंट को पूरा करने का विचार किया जाएगा, तो नटराजन फिट होकर अपनी टीम के साथ जुड़कर उसे मजबूती देते नजर आएंगे।
4- भुवनेश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन के बाद भुवनेश्वर कुमार को भी इंजरी हुई। दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भुवी ने पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फिर वह मैदान से बाहर चले गए और अपना आखिरी व चौथा ओवर फेंकने भी मैदान पर नहीं आए।
इसके बाद पता चला कि भुवी को कंधे में खिंचाव महसूस हुआ है और वह मैदान पर नहीं उतरे। इसके बाद वह प्लेइंग इलेवन में भी नजर नहीं आए। हालांकि अब कहीं ना कहीं IPL 2021 के स्थगित होने के बाद यदि दोबारा शुरुआत होती है तो नटराजन व भुवनेश्वर दोनों ही हैदराबाद के स्क्वाड में वापसी कर सकते हैं।
5- बेन स्टोक्स
इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है। स्टोक्स ने IPL 2021 में शुरुआती मैच खेला। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में फील्डिंग के दौरान बेन स्टोक्स की उंगली चोटिल हो गई थी।
जिसके बाद हुई जांच में सामने आया कि स्टोक्स की ऊँगली में फ्रैक्चर हो गया है और वह टूर्नामेंट से रूल्ड आउट हो गए। ये राजस्थान के लिए बड़ा झटका था क्योंकि फ्रेंचाइजी के स्टार विदेशी खिलाड़ी आर्चर पहले ही स्क्वाड में नहीं थे और फिर स्टोक्स के जाने से हैदराबाद की टीम पहले से कमजोर हो गई।
मगर अब चर्चा के अनुसार यदि IPL 2021 को दोबारा से शुरु किया जाता है, तो यकीनन राजस्थान के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट होकर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।