फिर छाया IPL 2021 में कोरोना वायरस का साया, मैच से पहले SRH के खिलाड़ी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Published - 22 Sep 2021, 10:20 AM | Updated - 24 Jul 2025, 07:56 PM

SRH-Mujeeb Ur Rahman

IPL 2021 के यूएई लेग की शुरुआत को अभी चंद दिन ही हुए हैं कि एक बार फिर टूर्नामेंट पर कोरोना का साया मंडराता हुआ दिख रहा है। 3 मैच बिना किसी समस्या के दर्शकों से भरे स्टैंड्स के बीच खेले गए। लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेमे में कोरोना की घुसबैठ हुई है। टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद नटराजन ने खुद को टीम से अलग आईसोलेट कर लिया है।

SRH के नटराजन कोविड पॉजिटिव

कोरोना वायरस ने एक बार फिर IPL 2021 में दस्तक दी है। आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले SRH में कोविड पॉजिटिव मामला सामने आया है। टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। नटराजन को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। तेज गेंदबाज के अलावा भी कुछ सदस्यों को आईसोलेट किया गया है, क्योंकि ये नटराजनक के नजदीकी संपर्क में आए थे। नीचे जो नाम दिए गए हैं, वह सभी सदस्य आइसोलेशन में हैं:-

1. विजय शंकर - खिलाड़ी
2. विजय कुमार - टीम मैनेजर
3. श्याम सुंदर जे - फिजियोथेरेपिस्ट
4. अंजना वन्नन - डॉक्टर
5. तुषार खेडकर - रसद प्रबंधक
6. पेरियासामी गणेशन - नेट गेंदबाज

खेला जाएगा मैच?

IPL 2021

कोविड पॉजिटिव मामले के सामने आने के बाद अब सभी के जहन में सवाल है कि क्या आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा? दरअसल, नटराजन के अलावा बाकी सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, ऐसे में मैच के खेले जाने की पूरी उम्मीद है।

मगर SRH को नटराजन के अलावा, विजय शंकर के बिना मैदान पर उतरना होगा, क्योंकि वह भी आइसोलेट हैं। बताते चलें, कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के चलते ही भारत में खेले गए IPL 2021 के पहले चरण को रद्द किया गया था। मौजूदा समय में हैदराबाद की टीम अंक तालिका में बॉटम में है।

Tagged:

आईपीएल 2021 टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद