शाकिब-मुस्ताफिजुर ने यूएई लेग में शामिल होने के लिए किया NOC के लिए अप्लाई, BCB 1 सितंबर को लेगा फैसला

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2021

4 मई को भारत में आयोजित हुए IPL 2021 को कोविड मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। मगर अब लीग 19 सितंबर से यूएई में खेली जाने वाली है। लगभग सभी विदेशी बोर्ड ने अपने-अपने खिलाड़ियों को यूएई लेग में भेजने का ऐलान कर दिया है, लेकिन अब तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन व मुस्ताफिजुर रहमान को NOC नहीं दी है।

मिल सकती है दोनों खिलाड़ियों को NOC

ipl 2021

IPL 2021 के यूएई लेग में हिस्सा लेने के लिए सभी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज आदि लगभग सभी विदेशी बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को यूएई भेजने के लिए हामी भर दी है। इसके बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशन कमेटी चेयरमेन अकरम खान ने शाकिब और रहमान की NOC को लेकर कहा,

“शाकिब ने कल एनओसी के लिए आवेदन किया था जबकि मुस्ताफिजर ने कुछ दिन पहले अपना आवेदन दिया था। हम एक सितंबर को फैसला करेंगे लेकिन बोर्ड इस मुद्दे पर सकारात्मक है और यह सकारात्मक फैसला होगा।

IPL 2021 में खेलने से मिलेगा टीम को फायदा

IPL 2021 के बचे हुए 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे, इसके अलावा टी20 विश्व कप भी यूएई व ओमान में आयोजित होने वाला है। जिसमें टॉप-12 टीमें यूएई में ही भिडेंगी, ऐसे में ये कहना बिलकुल सही है कि जो खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे, उनके लिए परिस्थितियों में ढ़लने और टी20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। इसी बात पर अकरम ने कहा,

“आईपीएल एक उच्च मानक टूर्नामेंट है। और हम टी20 वर्ल्ड कप में उन्हीं परिस्थितियों में खेलेंगे। इसलिए अगर वे आईपीएल में खेलते हैं तो इससे पूरी टीम को फायदा होगा। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

केकेआर और राजस्थान को होगा इंतजार

ipl 2021

IPL 2021 के ऑक्शन में शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था। सीजन के शुरुआत में खिलाड़ी को 3 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए। इसके अलावा मुस्तफिजुर, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे, जिसने 7 मैचों में 8.29 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए। ऐसे में राजस्थान और केकेआर दोनों ही टीमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के NOC पर आने वाले फैसले का इंतजार कर रही होंगी।

यूएई शाकिब अल हसन आईपीएल 2021 मुस्तफिजुर रहमान