खत्म हुआ इंतजार, सामने आया आईपीएल 2021 का शेड्यूल, जानिए किसके बीच होगा पहला मुकाबला

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2021: नीलामी, शेड्यूल, रिलीज, रिटेन और पूरी टीम संबंधित सभी जानकारी

IPL 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। एक तरफ फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल ऑक्शन से अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप दे दिया है, तो वहीं अब सभी का इंतजार खत्म करते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने IPL 2021 के लिए पूरा शेड्यूल जारी करते हुए आगामी सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही ये तय हो गया है कि आईपीएल 2021 भारत में ही खेला जाएगा।

9 अप्रैल से शुरु होगा IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के शेड्यूल का इंतजार क्रिकेट फैंस व फ्रेंचाइजी बेसब्री से कर रही थीं। अब रविवार को बीसीसीआई ने इस इंतजार को खत्म करते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को भारत में होने वाले VIVO इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के कार्यक्रम की घोषणा की।

आईपीएल 2021 के सीजन के साथ ही अब भारत में IPL की वापसी हो गई है। इस सीजन के सभी मुकाबले ​​अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंंगे। 56 लीग मैचों में से, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु प्रत्येक 10 मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली प्रत्येक 8 मैचों की मेजबानी करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई के बीच होगा पहला मुकाबला

IPL 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होगा। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में 11 डबल हेडल मुकाबले खेले जाएंगे और शाम के मैचों की शुरुआत 7.30 बजे से होगी और दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे।

बता दें, IPL 2020 का आयोजन यूएई में कराया गया था, क्योंकि उस वक्त भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा था, लेकिन अब IPL 2021 पूरी तरह से भारत में ही खेला जाएगा।

अहमदाबाद में होंगे नॉकआउट मैच

IPL 2021

9 अप्रैल से लेक 23 मई के बीच सभी 56 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 26 से 30 मई तक नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। ये सभी नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

VIVO IPL के इस संस्करण का एक मुख्य आकर्षण यह होगा कि सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे, कोई भी टीम अपने घरेलू स्थल पर नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग चरण के दौरान 6 स्थानों में से 4 में खेलेंगी।

यहां देखें पूरा शेड्यूल

IPL 2021 publive-image

IPL 2021 publive-image

चेन्नई आईपीएल 2021