RR vs PBKS: कुछ ऐसी नजर आ सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, कांटे की होगी टक्कर

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2021

IPL 2021 का आगाज हो चुका है और एक के बाद एक रोमांचक मुकाबलों को देखकर एक ओर फैंस मनोरंजित हो रहे हैं, तो दूसरी ओर मैच में हिस्सा लेने वाली टीमें टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर सर्वश्रेष्ठ देती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में अब चौथा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है।

देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर

ipl 2021

IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का आमना सामना देखने को मिलेंगे। पंजाब ने पिछले साल कई मुकाबले  काफी करीबी अंतर से हारे थे और राजस्थान अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें पायदान पर रही थी। दोनों ही टीमों में युवा खिलाड़ियों की भरमार है और काबिल विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद है।

पिछले सत्र में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे और इस दौरान ही टीमें एक एक मुकाबला जीतने में सफल रही थी। पंजाब के लिए अच्छी बात ये है कि उनके अधिकांश खिलाड़ी दमदार फॉर्म में हैं जबकि राजस्थान को सीधे-सीधे अपने सबसे बड़े खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर की कमी खलने वाली है।

क्या कहते हैं हैड टू हैड के आंकड़े

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले जान लीजिए की इनके हैड टू हैड क्या कहते हैं। असल में अब तक दोनों टीमों के बीच 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं, तो वहीं 9 मैच पंजाब ने जीते हैं। जिसके चलते राजस्थान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मगर पंजाब ने ऑक्शन में इस सीजन के लिए मैच विनर खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल किया है, जिसके बाद अब इस सीजन सभी फैंस को इनसे काफी उम्मीदें होंगी।

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं दोनों कप्तान

Rajasthan Royals

पंजाब किंग्स: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन, फैबियन एलेन।

Rajasthan Royals : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, रहमान, राहुल तेवतिया, लेहमन लोमरोर, रियान पराग।

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स