आईपीएल 2021 का ऑक्शन बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। अनुभवी और जाने-पहचाने खिलाड़ियों पर तो बोली लग ही रही है, लेकिन ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी करोड़ों में खरीदे जा रहे हैं, जिन्हें अपनी उतनी पब्लिसिटी नहीं मिला है। जिसमें से एक हैं हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ। इस पेसर का नाम शायद ही आपने सुना हो, लेकिन ऑक्शन में प्रीति जिंटा की टीम ने इन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है।
कौन हैं राइली मेरेडिथ?
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए 8 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करके राइली मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल किया है। अब आप सभी जानना चाहते होंगे कि इस खिलाड़ी में ऐसी क्या खासियत थी और ये कौन है, जिसे पंजाब ने इतनी बड़ी रकम में खरीदकर टीम के साथ जोड़ा है।
दरअसल, राइली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं। इनका जन्म 21 जून 1996 में हुआ और वह 24 साल के हैं। अब तक इस पेसर को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका न मिला हो, लेकिन घरेलू प्रदर्शन के दम पर ही रिले ने ये बड़ी राशि हासिल की है।
आंकड़ें हैं आकर्षक
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें 53 विकेट लिए हैं और 101 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 19 मैचों में रिले मेरेडिथ ने 11 रन बनाए हैं और 25 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा शॉर्टेस्ट फॉर्मेट T20s में उन्होंने 34 मैच खेले हैं जिसमें 43 विकेट लेकर उन्होंने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया है। इतना ही नहीं बिग बैश लीग 2020- 2021 में हॉबर्ट हरिकेंस का हिस्सा रहे पेसर ने 13 मैचों में 24.62 के औसत से 16 विकेट चटकाए।
पंजाब ने 8 करोड़ में खरीदा
Welcome to the den, Riley Me-RED-ith! ❤️#SaddaPunjab #IPLAuction2021 #PunjabKings pic.twitter.com/Oc7oQKtGpo
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 18, 2021
आईपीएल 2021 में सबसे अधिक पर्स वेल्यू वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने राइली मेरेडिथ को खरीदने की ठान ली। इस खिलाड़ी का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था। जब ऑक्शन में इनका नाम आया तो दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने बोली लगानी शुरु की। दिल्ली ने पेसर को खरीदने के लिए 7.25 करोड़ तक बोली लगाई। लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी और उन्हें खरीद लिया।