MI vs RCB, MATCH REPORT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराकर दर्ज की टूर्नामेंट की पहली जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021

IPL 2021 का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि आरसीबी ने 159 रनों पर ही रोक दिया। जवाब में चेज मास्टर की टीम ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया और टूर्नामेंट में 2 विकेट के साथ जीत के साथ एंट्री की है।

टॉस जीतकर RCB ने किया फील्डिंग का फैसला

RCB

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच का आगाज 7.30 बजे से होने वाला है। जहां सिक्का उछला और गिरा बैंगलोर के पक्ष में। लंबे इंतजार के बाद विराट ने टॉस जीतकर पिच को देखते हुए पहले फील्डिंग का फैसला किया है।

इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल, काइली जैमिसन, डेन क्रिस्चियन के रूप में तीन खिलाड़ी आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे हैं। वहीं मुंबई की ओर से साउथ अफ्रीका के मार्को जेनसन ने डेब्यू किया।

मुंबई इंडियंस ने बनाए 159 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआत तो ऐसी की थी, मानो वह 200 के पार का लक्ष्य निर्धारित कर लेंगे। मगर 19 रन पर रोहित शर्मा को विराट कोहली ने रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 23 गेंदों पर 31 रन बनाए। अर्धशतक के करीब पहुंचे क्रिस लिन को 49 रनों पर वॉशिंगटन सुंदर ने आउट करके पवेलियन पहुंचा दिया।

ईशान किशन 28, हार्दिक पांड्या 13 पर आउट हुए। तभी विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों को रोटेट किया और एक के बाद एक मुंबई के बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए। कीरोन पोलार्ड 7, क्रुणाल पांड्या 7, मार्को जेनसन 0 पर आउट हो गए। इस दौरान भारत के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने शानदार स्पेल फेंका और सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं काइल जैमिसन व वॉशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए।

RCB ने 2 विकेट से जीता मैच

RCB

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के लिए ओपनिंग करने मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर। असल में देवदत्त पडिक्कल फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते पहले मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, जिसके चलते कप्तान कोहली ने ये एक्सपैरिमेंट किया और सुंदर से आईपीएल में ओपनिंग कराई।

हालांकि वह 16 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आरसीबी के लिए डेब्यू मैच खेल रहे रजत पटिदार 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली 29 गेंद पर 33 रन बनाकर पारी को एक ओर से संभालकर रखा था, मगर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद तो मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की और क्रमश: ग्लेन मैक्सवेल 39, शहबाज अहमद 1 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन इसके बाद एबी डिविलियर्स ने आरसीबी की मैच में वापसी कराई और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 47 रन बनाकर रन आउट हो गए और मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया। मगर आखिर में हर्षल पटेल ने 4 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और RCB ने 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 व जसप्रीत बुमराह और मार्को जेनसन ने 2-2 विकेट चटकाए हैं।

यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

publive-image

RCB

विराट कोहली वॉशिंगटन सुंदर मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021