आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। आगामी सीजन के लिए ट्रेनिंग कैंप्स में खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने ही स्क्वाड की दो टीमें तैयार की और मैच कराया, जिसमें आरसीबी की नई भर्ती रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपने पहले ही प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजों के चारों खाने चित्त कर दिए और अब वह छा गए हैं।
RCB ने कराया प्रैक्टिस मैच
आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारियों के लिए हर फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB भी अपनी रणनीति पर काम कर रही है। उसने इसे परखने के लिए एंट्री प्रैक्टिस मैच का सहारा लिया। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वाड को दो टीमों में विभाजित किया और मैच कराया।
अब आप समझ तो गए ही होंगे, इस मैच का परिणाम जीत या हार देखना नहीं था बल्कि इसका परिणाम ये देखना था कि वह अपने खिलाड़ियों का फॉर्म व प्रदर्शन देख सकें। RCB की टीम जब दो गुटों में बंटकर खेली तो एक टीम A बनी, जिसमें चहल, सैनी, केएस भारत और शहबाज जैसे खिलाड़ी शामिल थे। तो टीम B वो बनीं, जिसमें सिराज, रजत पाटीदार, सुयाश और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल रहे।
Rajat Patidar ने दिखाया तूफानी खेल
RCB FIRST PRACTICE MATCH
1st Innings
153 all out
Saini 3/40 Chahal 2/20
Patidar 53(35) Suyash 25(15)
2nd Innings
155/6
Shahbhaz 39(15)
KS Bharat 38*(28)
Siraj 1/24
MOM - Harshal Patel 30* in 2nd Innings + Bowling— SG (@RCBSG30) April 4, 2021
आईपीएल 2021 की तैयारियों के लिए RCB ने जो प्रैक्टिस मैच कराया, उसकी B टीम में शामिल रजत पाटीदार ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में पहले प्रैक्टिस मैच में रजत पाटीदार ने जैसा परफॉर्म किया, उसे देख लगता है कि उन्होंने पैसा वसूल परफॉर्मेन्स किया।
रजत पाटीदार ने सिर्फ 35 गेंदों पर 53 रन ठोके और अपनी टीम को 153 रन के स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फरवरी में हुए मिनी ऑक्शन में इस युवा खिलाड़ी को 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।
9 अप्रैल को ओपनिंग मैच खेलेगी RCB
आईपीएल 2021 का ओपनिंग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच 9 अप्रैल को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बताया है कि वह आईपीएल में ओपनिंग करने वाले हैं।
पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी ने टॉप-4 में जगह बनाई थी, मगर वह खिताब जीतने से चूक गई थी। अब नए सीजन में एक बार फिर फ्रेंचाइजी का लक्ष्य खिताबी जीत दर्ज करने का होगा।