MI vs RCB: हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान, जीत लिया करोड़ों देशवासियों का दिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: जहीर खान ने बताया कब से दोबारा गेंदबाजी करते हुए नजर आयेंगे हार्दिक पंड्या

आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। जहां, टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने फील्डिंग करने का फैसला किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे विराट एंड कंपनी ने 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर 2 विकेट से मुंबई को हार का स्वाद चखाया।

पहला मैच नहीं, टूर्नामेंट जीतना है जरुरी

rohit sharma

मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले कई सालों से आईपीएल का पहला मैच नहीं जीता है। मगर अब तक वह 5 ट्रॉफी जीत चुकी हैं। एक बार फिर आईपीएल 2021 में आरसीबी के सामने मुंबई इंडियंस को उसके ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा। मगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि उनकी टीम पहला मैच नहीं टूर्नामैेंट जीतने आई है। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में Rohit ने कहा,

"सबसे पहली बात हम सिर्फ पहला मैच नहीं, पूरा टूर्नामेंट जीतना जरुरी है। मेरे हिसाब से आज हमारी टीम ने बेहतरीन एफर्ट दिखाया। हमें जैसा स्टार्ट मिला था, उसके हिसाब से हमारी टीम ने 20 रन कम बनाए। हमने पहले मैच में काफी गलतियां की, लेकिन ये पहला मुकाबला है और ऐसा हो सकता है। मार्को काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है और हमने उनके रूप में एक ऐसा गेंदबाज खोज निकाला है, जो किसी भी परिस्थिति में हमारे लिए प्रदर्शन कर सकता है।"

पिच नहीं थी बल्लेबाजी के ज्यादा अनुकूल

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में विस्फोटक बल्लेबाजों के होने के बावजूद बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा। वहीं रोहित जिसपर Rohit Sharma ने कहा,

"जब एबी डीविलियर्स और क्रिस्टियन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें एक विकेट की दरकार थी इसलिए हम बुमराह और बोल्ट के पास गए हालांकि ये रणनीति सफल नहीं हो सकी। वाकई में ये पिच बल्लेबाजी के लिए कुछ ज्यादा बेहतर नहीं थी।"

डिविलियर्स ने खेली कमाल की पारी

Rohit Sharma

आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। एबी की पारी की तारीफ करते हुए Rohit Sharma ने कहा,

"एबी डीविलियर्स ने आज कमाल की पारी खेली, उन्हें वाकई में घरेलू मैदान जैसा फायदा मिला। बहुत सारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे और हमारे पास एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने का समय नहीं है। जब घरेलू मैदानों पर आपका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत बढ़िया हो उसके बाद ये काफी मुश्किल हो जाता है, खैर यह भी खेली की एक चुनौती है।"
"लेकिन हमारी टीम मैदान पर अच्छा करने में सक्षम रही और अनेक भारतीयों के चहरों पर मुस्कान डाली। मौजूदा समय में हमारे देश वाकई में काफी कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है।"
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर