IPL 2021 के यूएई लेग के शुरु होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। सभी टीमें अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए और रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ती दिख रही हैं। इस बीच पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज नाथन एलिस को अपने साथ जोड़ लिया है। उन्होंने युवा पेसर को झे रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ की फिटनेस के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।
नाथन एलिस हुए पंजाब किंग्स में शामिल
Nathan ᴇʟʟ-ɪs a 👑
He’s the newest addition to #SaddaSquad for the second phase of #IPL2021! 😍#SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/0hMuOJ19NU
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) August 20, 2021
IPL 2021 के शुरु होने से पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को अपने साथ जोड़ लिया है। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर युवा खिलाड़ी के वेलकम का पोस्ट भी शेयर कर दिया है। क्रिकबज के अनुसार पंजाब किंग्स टीम के सीईओ सतीश मेनन ने कहा कि,
"हम कल(18 अगस्त) तक झाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ की फिटनेस को लेकर जानकारी नहीं थी। वे आईपीएल का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही पता चला था। हमने एलिस को रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर साइन किया है। हम एक दो दिन में दूसरे रिप्लेसमेंट का ऐलान करेंगे। हम कुछ खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। हेड कोच अनिल कुंबले जल्द ही अंतिम रूप देंगे।"
पहले मैच की हैट्रिक से किया सभी को आकर्षित
ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने अगस्त में ही बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए T20 टीम में डेब्यू किया। आते ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जादू चलाकर सभी को आकर्षित किया। अपने पहले ही T20I मैच में उन्होंने हैट्रिक ले ली थी। 26 वर्षीय पेसर ने अब तक 2 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 10 की औसत से 5 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनाॅमी 6 के आस-पास रही है।
उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए ताे उन्होंने 33 मैच में 38 विकेट लिए हैं। 34 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। युवा तेज गेंदबाज को टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में बतौर रिजर्व प्लेयर चुना गया है। इससे पहले वह IPL 2021 के यूएई लेग में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं।