सोशल मीडिया पर उठी IPL 2021 को स्थगित करने की मांग, जानिए क्या रही इसकी बड़ी वजह

author-image
Sonam Gupta
New Update
बीसीसीआई के लिए बुरी खबर, सितंबर में हुआ IPL 2021 तो 6 देशों के खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे हिस्सा

भारत में एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस आग से भी तेज फैल रही है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड बायो बबल के सिक्योर माहौल में IPL 2021 पर भी अब स्थगित होने का खतरा मंडराने लगा है। जी हां, सोमवार को केकेआर और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भी स्थगित कर दिया गया, क्योंकि दो खिलाड़ियों बायो बबल के अंदर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।

बायो बबल में अब सुरक्षित नहीं खिलाड़ी

IPL 2021

बीसीसीआई ने बायो बबल के सुरक्षित माहौल में IPL 2021 कराने की बात कही थी। लेकिन अब पिछले कुछ वक्त में जो कोरोना के मामले सामने आए हैं, उसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा की बायो बबल में भी अब सुरक्षा नहीं है।

दरअसल, चेन्नई के बस ड्राइवर, सीईओ काशी विश्वाथन, बॉलिंग कोच बालाजी, DDCA के 5 ग्राउंड स्टाफ और केकेआर के 2 खिलाड़ी (वरुण चक्रवर्ती व संदीप वॉरियर) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अब चारों तरफ इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या कैश रिच लीग का 14वां सीजन स्थगित किया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने अब तक इसपर कोई बयान जारी नहीं किया है। मगर ट्विटर पर फैंस सीजन को स्थगित करने की मांग करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर उठी IPL 2021 को स्थगित करने की मांग

चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021