आईपीएल 2021 की शुरूआत होने वाली है और इस साल कौन सा बल्लेबाज ऑरेंज कैप के लिए शुरूआत से ही अपनी दावेदारी को बरकरार रखेगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. हालांकि इस सीजन में भी कुछ ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो अपनी तूफानी पारी की बदौलत इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं.
ऐसे में कौन से 5 बल्लेबाज हो सकते हैं, जो इस लिस्ट में अपनी जगह बना सकते हैं और इस कैप को हासिल करने में कामयबा हो सकते हैं...एक नजर डालते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल में भी आरसीबी की तरफ से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले विराट कोहली इस कैप की सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. क्योंकि, इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनका बल्ला जमकर चलता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से हर हर साल कोहली का बल्ला रन उगलता है.
टीम की तरफ से कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने के बल्ले से बीते सीजन में भी अच्छे औसत से रनों की बरसात हुई थी. साल 2020 में 15 मैच में खेलते हुए विराट कोहली ने 42.36 की शानदार औसत से कुल 466 रन बनाए थे. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 125.35 का रहा था.
इस दौरान उन्होंने तीन मुकाबले में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. 90* रन उनका बीते सीजन का उच्च स्कोर था. उससे पहले भी कई सीजन में वो अपनी शानदारी पारी से जबरदस्त आंकड़े पेश कर चुके हैं, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2021 में अच्छे प्रदर्शन के दम पर कोहली ऑरेंज कैप जीत सकते हैं.
डेविड वॉर्नर
इस सूची में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर भी इस कैप की रेस में देखा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज कहे जाने वाले वॉर्नर के बल्ले से भी कई सीजन में अब तक रनों का अंबार लग चुका है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की जिम्मेदारी कंगारू खिलाड़ी पर ही है.
हर साल इंडियन प्रीमियर लीग में उनका बल्ला जमकर रनों की बरसात करता है. बीते सीजन में भी उनके आंकड़े और धुंआधार पारी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. साल 2020 में 16 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते डेविड वॉर्नर ने 39.14 की औसत से 548 रन ठोके थे. जबकि उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 134.64 का रहा था.
आईपीएल 2020 के सीजन में वॉर्नर ने 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसमें उनका उच्च स्कोर 85 रन का था. हालांकि इससे पहले के सीजन्स में भी उनके बल्ला जमकर धमाल मचा चुका है. उनके इन आंकड़ों को देखकर यह कह सकते हैं, इस साल अपनी इन्हीं विस्फोटक पारियों के दम पर वो ऑरेंज कैप जीत सकते हैं.
केएल राहुल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की, जिन्होंने आईपीएल में कई बार रनों का अंबार लगाया है. शुरूआती के 2-3 सीजन को छोड़ दिया जाए तो, केएल के बल्ले से हर सीजन में जमकर रनों की बरसात हुई है.
बीते सीजन में तो उन्होंने अपने बल्ले से जमकर हंगामा मचाया था. साल 2020 में किंग्स पंजाब टीम के कप्तान और विकेटकीपर ने कुल 14 मुकाबले खेले थे, और 55.83 की शानदार औसत से शतकीय पारी खेलते हुए कुल 670 रन बनाए थे. इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 129.34 का रहा था.
इस सीजन में केएल राहुल का उच्च स्कोर 134 रन का था. इससे पहले वाले सीजन में भी राबुल के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी. उनके इसी शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि, इस साल वो ऑरेंज कैप की दावेदारी में शामिल हो सकते हैं, और जीत भी सकते हैं.
शिखर धवन
इस कैप की रेस में भारतीय टीम के शानदार ओपनर शिखर धवन भी दावेदारी ठोक सकते हैं. आईपीएल (2020) के बीते सीजन में भी उनका बल्ले ने जमकर रन उगला था. वैसे तो हर सीजन में ही वो अच्छी पारी खेलते हैं, लेकिन साल 2020 में उनके आंकड़े और प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकते हैं कि वो इस कैप को जीत सकते हैं.
पिछले सीरीज में शिखर धवन ने कुल 17 मुकाबले खेले थे, जिसमें 44.14 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 618 रन बनाए थे. इस दौरान धवन का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 144.73 का रहा था. जबकि उनका उच्च स्कोर शतकीय (106*) पारी रही थी.
पिछले सीजन में धवन ने कुल दो शानदार शतक और 4 अर्धशतक ठोके थे. उनके फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल भी वो आईपीएल 2021 में अच्छी पारी खेलकर इस कैप को अपने नाम कर सकते हैं.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में आखिरी और 5वें नंबर पर बात करते हैं, मुंबई इंडियंस के कप्तान और टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की, जो इस रेस में अपनी दावेदारी को ठोक सकते हैं. 5 बार टीम को चैंपियन का खिताब दिला चुके रोहित का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है.
पिछले सीजन की बात करें तो उनकी टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया था. इस सीजन में रोहित शर्मा ने कुल मुकाबले खेले थे, जिसमें 27.66 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 332 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 127.69 का रहा था. जबकि उस सीजन का उच्च स्कोर 80 रन था. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतकीय पारी निकली थी. उनके प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, आरेंज कैप को आईपीएल 2021 के सीजन में रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं.