IPL 2021: नाथन एलिस की तरह ये 3 खिलाड़ी भी अब यूएई लेग का बन सकते हैं हिस्सा

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: पंजाब किंग्स ने किया नाथन एलिस को टीम में शामिल, अभी और खिलाड़ी हो सकते हैं टीम में शामिल

IPL 2021 के यूएई लेग के शुरु होने से पहले पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज नाथन एलिस को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। दरअसल, झे रिचर्डसन व रिले मेरेडिथ इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और फिलहाल पंजाब एक और रिप्लेसमेंट की तलाश में है।

नाथन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था और सिर्फ 2 टी20 आई मैच खेलने वाले युवा खिलाड़ी को आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है।

मगर एलिस के अलावा भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले कुछ वक्त में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। जिसके बाद उन्हें भी आईपीएल 2021 के यूएई लेग से पहले आईपीएल टीमें अपने साथ जोड़ सकती हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो जल्द बन सकते हैं आईपीएल का हिस्सा।

      IPL 2021 के यूएई लेग का हिस्सा बन सकते हैं 3 खिलाड़ी

1- चमिका करुणारत्ने

Chamika Karunaratne profile and biography, stats, records, averages, photos and videos

IPL 2021 के बचे हुए मैचों में जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ सकती हैं, उनमें एक नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने का भी शामिल है। इस तेज गेंदबाज ने भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई सीमित ओवर सीरीज में भले ही गेंद से प्रभावित ना किया हो, लेकिन अपनी बैटिंग स्किल से भारत के हाथ से मैच छीन लिए थे।

पहले वनडे मैच में चमिका ने 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था। हालांकि भारत वह मैच जीतने में कामयाब हुआ था, लेकिन चमिका सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे थे। इसके अगले ही मैच में चमिका ने एक बार फिर धुंआधार बल्लेबाजी की और नाबाद 44 रन बनाए। हालांकि वह वनडे व T20I सीरीज में 1-1 विकेट निकाल सके थे।

2- डेवॉन कॉन्वे

ipl 2021

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के डेवॉन कॉन्वे पर भी IPL 2021 में फ्रेंचाइजियां दांव लगा सकती है। असल में इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू किया और लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर डेब्यू मैच में डबल सेंचुरी लगाई। इसके बाद बल्लेबाज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी प्रभावशाली बल्लेबाजी की।

फिलहाल कीवी बल्लेबाज द हंड्रेड में खेल रहे हैं। उन्होंने 4 पारियों में 97 रन बनाए हैं। ये सलामी बल्लेबाज किसी भी स्तर पर अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने की ताकत रखता है। अब आईपीएल में जिन फ्रेंचाइजियों को टॉप ऑर्डर बैट्समैन की जरुरत होगी, वह कॉन्वे को अपने साथ जोड़ सकती हैं। कॉन्वे ने अपने देश के लिए 14 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59.12 के औसत व 151.12 की स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए हैं।

3- इविन लुईस

ipl 2021

IPL 2021 में जिन खिलाड़ियों को यूएई लेग के लिए फ्रेंचाइजियां अपने साथ जोड़ सकती हैं, उसमें इविन लुईस का नाम भी शामिल है।लुइस ने ऑक्शन में अपना नाम ड्रॉफ्ट किया, लेकिन उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन अब उन्हें आईपीएल की टिकट मिल सकती है।

हाल ही में बल्लेबाज ने अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। यदि लुइस को मौका मिलता है, तो वह अपने बल्ले से टीम के लिए अच्छी पारी खेल सकते हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल 2018-19 में खेल चुके हैं। मुंबई ने उन्हें 3.8 करोड़ में खरीदा था। बल्लेबाज ने 13 पारियों में 26.87 के औसत से 13 पारियों में 382 रन बनाए थे।

आईपीएल 2021 वनिंदु हसरंगा