IPL 2021 में ये 5 खिलाड़ी खेल चुके हैं अपना अखिरी मैच, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2021

IPL 2021 बहुत ही रोमांचक रहा। फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) को हराकर 27 रनों से जीत दर्ज की। ये चेन्नई का पांचवां आईपीएल टाइटल रहा। इस टूर्नामेंट में तमाम युवा खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किए, तो वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने निराश किया।

कुछ खिलाड़ियों के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने इस सीजन अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेल लिया है, क्योंकि वह उम्र के उस पड़ाव पर आ चुके हैं, जहां से अब शायद ही वह आगे इस खेल को खेलना जारी रख सकें। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने खेल लिया है अब अपना आखिरी IPL मैच।

           5 खिलाड़ियों ने खेल लिया है आखिरी IPL मैच

1- हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

IPL 2021, Harbhajan Singh Harbhajan Singh

दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के लिए IPL 2021  बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने भज्जी को ऑक्शन के दौरान उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीदा था। फेज-1 के दौरान हरभजन को 3 मैच खेलने का मौका मिला और वो एक भी विकेट नहीं ले सके। तीन मैचों में उनका इकोनॉमी रेट 9 से ऊपर का रहा।

फेज-2 के बाद हरभजन को केकेआर के लिए एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिल सका। यूएई लेग के पूरे चरण के दौरान दिग्गज ऑफ स्पिनर को हर एक मैच में सिर्फ बेंच पर बैठे देखा गया। हरभजन सिंह फिलहाल 41 साल के हो गए हैं और अगले सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए भी शायद ही कोलकाता उनको रिटेन करें।

हरभजन ने आईपीएल में कुल 163 मैच खेले और 26.86 के औसत के साथ 150 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में वह कोलकाता से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।

2- ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

IPL 2021, Dwayne Bravo Dwayne Bravo

इस लिस्ट में दूसरा नाम कैरेबियाई स्टार ड्वेन ब्रावो का आता है। आईपीएल 2021 ब्रावो के लिए काफी यादगार रहा। पूरे सत्र में उन्होंने कुल 11 मैच खेले और 18.78 की औसत और 7.81 के इकोनॉमी रेट के साथ 14 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस सीजन में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 4-22 का रहा।

आईपीएल 14 में चेन्नई को चैंपियन बनाने में ब्रावो ने एक बड़ा योगदान निभाया, लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है शायद यह ड्वेन ब्रावो का आखिरी आईपीएल सीजन रहा। दरअसल, डीजे ब्रावो भी अब 38 साल के हो गए हैं और उनकी फिटनेस भी अब पहले के जैसी नहीं है। ऐसे में सीएसके का उनको अगले सीजन के लिए रिटेन करना भी काफी मुश्किल है।

आईपीएल में ब्रावो ने कुल 151 मैच खेले हैं और 24.31 की औसत के साथ 167 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में ब्रावो लसिथ मलिंगा (170) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है। बतौर बल्लेबाज भी वह 130.25 के स्ट्राइक रेट के साथ 1537 रन बनाने में सफल रहे हैं।

3- क्रिस गेल (Chris Gayle)

IPL 2021, Chris Gayle Chris Gayle

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम भी इस लिस्ट में जोड़ा जा सकता है। क्रिस गेल ने भी शायद IPL 2021 के दौरान टूर्नामेंट के इतिहास का आखिरी मुकाबला खेल लिया है। गेल पंजाब किंग्स की टीम में शामिल है और इस सीजन अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन करने में फेल रहे।

आईपीएल 14 में कैरेबियाई दिग्गज को 10 मैच खेलना का मौका मिला लेकिन इस दौरान वह 21.44 की औसत और 125.32 के स्ट्राइक रेट साथ 193 रन ही बना सके। 10 पारियों में गेल एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 46 रन का रहा।

मौजूदा सीजन में भी गेल ने बीच सत्र से ही अपना नाम भी वापस ले लिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनको लगातार वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलते नहीं देखा जाता हैं। गेल ने आईपीएल में 142 मैच खेले हैं और 149 के स्ट्राइक रेट के साथ 4965 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उके नाम पर 6 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है।

4- इमरान ताहिर (Imran Tahir)

IPL 2021, Imran Tahir Imran Tahir

लिस्ट में चौथा नाम इमरान ताहिर का आता है। इस सीजन इसमान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन पूरे सत्र में उनको सिर्फ एक बार मैदान पर खेलते देखा गया। ताहिर ने उस इकलौते मुकाबले में 8 की औसत के साथ दो विकेट चटकाए थे। बाकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनको बेंच पर ही बैठे देखा गया।

इमरान ताहिर का भी ये IPL 2021 में आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। इसके पीछे की एकमात्र सबसे बड़ी वजह ताहिर की बढ़ती उम्र और उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास हो सकता है। ताहिर 42 साल के हो चुके हैं और अब उनकी फिटनेस भी पहले जैसी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए भी उनको 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। पिछले साल भी इमरान को सिर्फ तीन ही मैच खेलने का मौका मिला था।

आईपीएल में इमरान ताहिर ने 59 मैच खेले हैं और 20.76 की औसत के साथ कुल 82 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका सबसे उम्दा प्रदर्शन 4-12 का रहा है।

5- टिम साउथी (Tim Southee)

IPL 2021: Tim Southee Tim Southee

लिस्ट में आखिरी नाम कीवी दिग्गज टिम साउथी का आता है। साउथी इस सीजन IPL 2021 ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे और फेज-2 में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

फेज-2 में साउथी को कुल तीन मैच खेलने का मौका मिला और उनका प्रदर्शन काफी फीका देखने को मिला। तीन मैचों में साउथी केवल तीन ही विकेट हासिल कर सके और उनका औसत भी 31.66 का रहा जबकि उन्होंने लगभग 8 के इकोनॉमी के साथ रन खर्च किए।

पिछले साल आईपीएल 2020 के दौरान भी टिम साउथी ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे। आईपीएल में उन्होंने कुल 43 मुकाबले खेले हैं और 44.77 की औसत के साथ 31 विकेट लेने में सफल रहे हैं। आईपीएल में उनके खराब औसत को देखते हुए शायद ही कोई टीम उनके ऊपर मेगा ऑक्शन में दांव लगाए।

harbhajan singh chris gayle imran tahir IPL 2021 tim southee