आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मैचों को लेकर एक बार फिर से कई तरह की अटकलें सामने आने लगी हैं. हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने इस तरह का ऐलान किया था कि, इस टूर्नामेंट के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में होंगे, और इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. लेकिन इसी बीच इस तरह की खबरें सामने आने लगी हैं कि आईसीसी (ICC) को इस डेट पर आपत्ति है. इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं, क्या है इससे जुड़ी बड़ी अपडेट...
इंडियन प्रीमियर लीग की डेट को लेकर नाराज है आईसीसी
दरअसल इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि आईसीसी इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि, आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाए. इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) को भारत की तरफ से आयोजित किया जाना है. ऐसे में आईसीसी इस टूर्नामेंट की शुरूआत 18 अक्टूबर से करना चाहती है. ऐसे में अगर आईपीएल 15 अक्टूबर को समाप्त होता है तो इसका पूरा असर टी20 वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है.
हाल ही में 'इनसाइडस्पोर्ट्स' के हवाले से आई एक रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि, विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है. ऐसे में किसी भी तरीके से आईसीसी नहीं चाहेगी कि, लीग 15 अक्टूबर को समाप्त हो. ऐसी स्थिति में भला टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमें में अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने की अनुमति क्यों देंगी? हमारा मानना है कि, बीसीसीआई को आईपीएल 2021 की डेट 10 अक्टूबर से आगे नहीं बढ़ानी चाहिए.
बीसीसीआई की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
दरअसल बीते साल ही आईसीसी ने इस तरह का ऐलान किया था कि T20 वर्ल्ड कप अक्टूबर के मध्य से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि अभी तक इस साल टूर्नामेंट की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन जिस तरह की खबरें सामने आ रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि आईसीसी की नाराजगी से बीसीसीआई की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या आखिर बीसीसीआई आईपीएल 2021 (IPL 2021) की डेट में फिर से बदलाव करेगी?
या फिर आईसीसी को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मुताबिक टूर्नामेंट की डेट और आगे बढ़ानी होगी. क्योंकि अगर आईसीसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 10 अक्टूबर तक आईपीएल खत्म करने की सलाह देता है इससे लीग को दोबारा से आयोजित कराना बीसीसीआई के सामने बड़ी चुनौती हो होगी. क्योंकि हाल ही में इस टूर्नामेंट को लेकर बोर्ड ने यह स्पष्ट किया था कि उसे लीग को खत्म करने के लिए कम से कम 25 दिन की विंडो चाहिए.
भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का होना असंभव
फिलहाल बात करें टी20 वर्ल्ड कप की तो अभी इसके आयोजन स्थल को लेकर भी किसी तरह की कोई खबर स्पष्ट नहीं हो सकी है. हालांकि इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि भारत में जिस तरह से कोरोना की वजह से हालात बने हुए हैं उसके चलते यहां पर इसका आयोजन होना संभव नहीं है.
ऐसे में बीसीसीआई ने इस पर आखिरी फैसला करने के लिए आईसीसी कुछ वक्त मांगा था, जिस पर सहमति जताते हुए क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई को 28 जून तक का समय दिया है. फिलहाल इस तरह की खबरें भी सामने आ रही है कि इस टूर्नामेंट को भारत श्रीलंका में आयोजित करा सकता है.