IPL 2021 के बचे हुए 31 मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले हैं। हालांकि अब तक बीसीसीआई ने इसका शेड्यूल जारी नहीं किया है। इसी बीच आईसीसी ने टी20 विश्व कप की तारीखों का ऐलान कर दिया है कि यूएई व ओमान में टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से खेला जाएगा। जिसके बाद से IPL फ्रेंचाइजी मालिकों की चिंता बढ़ गई है। चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया है कि फ्लाइट बैन के बाद लॉजिस्टिक्स समस्याएं पैदा हो रही हैं।
फ्लाइट बैन होने से बढ़ी हैं समस्या
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। अब रोजाना आने वाले आंकड़ों में काफी कमी आई है, लेकिन अभी भी महामारी से देश जूंझ रहा है। इसी के कारण यूएई ने 21 जुलाई तक भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगा रखा है, क्योंकि यूएई काफी हद तक कोरोना से उबर चुका है और वहां वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी काफी तेजी से चल रही है। इस बीच इनसाइड स्पोर्ट्स की मानें, तो चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि,
‘होटल ढूंढना समस्या नहीं है। फ्लाइट में बैन होने के कारण योजनाओं में देरी हो रही है।’
बीसीसआई द्वारा तारीखें जारी करने का इंतजार कर रहे अधिकारी
IPL 2021 की तारीखों का बीसीसीआई ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। हालांकि बोर्ड ने अब तक कार्यक्रम का शेड्यूल जारी नहीं किया है, जो फ्रेंचाइजियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने बताया,
‘हमें अभी भी बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हमने जो कुछ भी सुना है, वह मीडिया के माध्यम से है। हम तैयारियों की स्थिति में हैं। हमें कोई समस्या नहीं है। बीसीसीआई जो भी तारीख घोषित करेगा, हम उसके लिए तैयार हैं।’
यूएई में होने हैं बड़े कार्यक्रम
IPL 2021 के अलावा यूएई में दुबई एक्सपो 2020 के कारण सितंबर-अक्टूबर में यह मुश्किल समय होगा, जो 1 अक्टूबर से शुरू होगा. चूंकि इस आयोजन से कम से कम 25 मिलियन दर्शकों के आने की उम्मीद है। इसके अलावा 17 अक्टूबर से आईसीसी टी20 विश्व कप भी यूएई में खेला जाना है। तो ऐसे में यकीनन होटलों की कीमत बढ़ सकती है। हालांकि बोर्ड द्वारा जल्द ही शेड्यूल जारी करने की उम्मीद है।