इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। एक ओर बोर्ड ने शेड्यूल जारी किया है, तो वहीं खिलाड़ी भी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों खिलाड़ियों की प्रैक्टिस वीडियोज छाए हुए हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का एक प्रैक्टिस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
एबी डिविलिर्स ने कर दिया I Phone को आउट
IPL 2021 के लिए अब खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरकर पसीना बहाना शुरु कर दिया है। इस बीच 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स का एक प्रैक्टिस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। दरअसल, डिविलियर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।
हालांकि ये वीडियो वो अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे थे जब उन्होंने इस वीडियो में एक ड्राइव मारी तब गेंद सीधा जाके उनके फोन पर लगी मोबाइल टूट गया। इसके कैप्शन में डिविलियर्स ने कहा- I Phone Out।
IPL 2021 में खिताब की दावेदार होगी RCB
आईपीएल इतिहास में हमेशा ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी रहती है, इसके बावजूद अब तक टीम के खाते में एक भी ट्रॉफी नहीं है। पिछले आईपीएल सीजन में फ्रेंचाइजी ने तीन साल बाद प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
हालांकि आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने काइल जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल सहित 9 खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल किया है। इसके बाद अब ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2021 में विराट की बोल्ड आर्मी ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार होगी।
9 अप्रैल को एक्शन में आ जाएगी RCB
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच 9 अप्रैल को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
RCB की पूरी टीम : विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडेश, काइल जेमिसन, डेन क्रिस्टयन, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद, अजहरुद्दीन, सुयश प्रभुदेसाई, कोनाश्रीकर भरत।