IPL 2021: सामने आई आईपीएल 2021 की तारीख, इन 6 वेन्यू पर खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2021: नीलामी, शेड्यूल, रिलीज, रिटेन और पूरी टीम संबंधित सभी जानकारी

क्रिकेट के महासंग्राम IPL 2021 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑक्शन के बाद से ही सभी फ्रेंचाइजियों सहित खिलाड़ी भी बीसीसीआई द्वारा शेड्यूल के जारी किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ये स्पष्ट हो गया है कि आईपीएल का आगामी सीजन भारत में ही खेला जाएगा। साथ ही ये पता चला है कि आईपीएल 2021 का आगाज कब से होगा।

9 अप्रैल से शुरु होगा IPL 2021

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL 2020 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। एक ओर फ्रैंचाइजी ट्रेनिंग कैंप शुरु करने में व्यस्थ हैं, तो बीसीसीआई भी जल्द ही टूर्नामेंट के आगामी सीजन का शेड्यूल जारी करेगी। एएनआई ने गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के हवाले से कहा,

'अगले सप्ताह गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें तारीख और स्थान को लेकर फैसला किया जाएगा। जो प्रस्ताव दिया गया है उसके मुताबिक आईपीएल का 14 वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा'

भारत में लौटेगा आईपीएल 2021

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 का आयोजन भारत के बजाए यूएई में कराया गया था। जहां, अबु धाबी, दुबई और शारजाह में सभी मुकाबले खेले गए थे। लेकिन IPL 2021 भारत में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 52 दिनों का टूर्नामेंट होगा जिसमें कुल मिलाकर 60 मैच होंगे। उन्होंने कहा,

'हम उन सम्भावनाओं पर विचार कर रहे हैं, जिससे आईपीएल का आयोजन अन्य शहरों में भी किया जा सके। कोरोना प्रोटोकॉल और लॉजिस्टिक सपोर्ट को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला किया जाएगा। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिक है।'

आईपीएल का हो रहा बेसब्री से इंतजार

IPL 2021

मार्च का पूरा महीना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20आई और वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी, तो वहीं दिग्गज खिलाड़ी रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में एक्शन में नजर आ रहे हैं।

हालांकि इस बीच सभी क्रिकेट फैंस आईपीएल 2021 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। हालांकि अब गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद ये स्पष्ट होगा की मैच दर्शकों से भरे स्टैंड्स में खेले जाएंगे या नहीं।

बीसीसीआई कोरोना वायरस आईपीएल 2021