कभी एक जोड़ी जूते के लिए नेट्स में साथी खिलाड़ी को आउट करता था ये भारतीय, अब आईपीएल 2021 ने बनाया करोड़पति

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021-chetan

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के आगाज से पहले ही कुछ खिलाड़ी अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले युवा खिलाड़ी चेतन सकारिया (Chetan sakariya) ने भी हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जो वाकई उनके संघर्ष की कहानी को बयां करता है. साथ ही उनके क्रिकेट करियर में शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) की क्या भूमिका रही है, इसे लेकर भी उन्होंने कुछ खुलासे किए हैं.

चेतन सकारिया ने आईपीएल से पहले किया बड़ा खुलासा

IPL 2021

घरेलू टूर्नामेंट में सौराष्ट्र टीम की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज चेतन सकारिया को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay hazare trophy 2021) में खेलते हुए देखा गया था. उन्हें सौराष्ट्र की तरफ से कुल 6 मैच में गेंदबाजी करने का मौका मिला था. 6 मुकाबलों में उन्होंने कुल 51 ओवर बॉलिंग की थी, और 6.54 की इकॉनामी रेट से रन देते हुए कुल 8 विकेट चटकाए थे.

सकारिया के खेल प्रदर्शन को देखते हुए पहली बार आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में उन पर राजस्थान फ्रेंचाइजी की नजर पड़ी, और कभी गरीबी में संघर्ष करने वाले खिलाड़ी चेतन अचानक से ही करोड़पति बन गए. इसका अंदाजा आप उनके दिए हुए इंटरव्यू से लगा सकते हैं.

जैक्सन के साथ चेतन की हुई थी ऐसी डील

publive-image

दरअसल क्रिकट्रैकर के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो, एक ऐसा समय भी था, जब चेतन सकारिया के पास क्रिकेट खेलने के लिए जूते नहीं हुआ करते थे. लेकिन उस दौरान उनकी मदद भारतीय खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन ने की थी, जो आईपीएल (IPL 2021) में केकेआर टीम के लिए खेलते हैं.

चेतन सकारिया ने अपने क्रिकेट करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"एक समय था जब मेरे पास खुद के जूते नहीं थे. उस वक्त शेल्डन जैक्सन भाई ने मुझसे कहा था कि, यदि तुमने मुझे नेट्स पर आउट कर दिया, तब मैं तुम्हें गिफ्ट के तौर पर एक जोड़ी जूते दूंगा. यही कारण है कि, उन्हें आउट करने के बाद मुझे स्पाइक जूते मिले".

पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में डेब्यू करेंगे चेतन

publive-image

शेल्डन जैक्सन की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने यह भी बताया कि, वो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि ऐसे कई युवा खिलाड़ियों के प्रति उनका व्यवहार ऐसा रहा है. वह अपनी टीम की तरफ से किए गए हार्ड वर्क को भी प्रोत्साहित करते हैं. फिलहाल बात करें आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तो राजस्थान ने  इस साल चेतन सकारिया को 1.20 करोड़ में खरीदा है.

https://twitter.com/reddyyyyyyyyyy/status/1378415141419540484?s=20

राजस्थान रॉयल्स शेल्डन जैक्सन आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021 विजय हजारे ट्रॉफी 2021 चेतन सकारिया